COVID-19: केरल में कोविड-19 के 4,612 नए मामले आए सामने, संक्रमितों की संख्या 10 लाख के पार
केरल में कोविड-19 के 4,612 नए मामले आने के साथ ही राज्य में रविवार तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या 10 लाख के पार पहुंच गई है. राज्य सरकार के अनुसार, संक्रमण से और 15 लोगों की मौत होने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 3,985 हो गई है.
तिरुवनंतपुरम, 14 फरवरी. केरल में कोविड-19 के 4,612 नए मामले आने के साथ ही राज्य में रविवार तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या 10 लाख के पार पहुंच गई है. राज्य सरकार के अनुसार, संक्रमण से और 15 लोगों की मौत होने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 3,985 हो गई है.
रविवार दोपहर दो बजे तक पिछले 24 घंटे में 4,692 लोग संकम्रण मुक्त हुए हैं। 63,484 लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है. स्वास्थ्य मंत्री के. के. शैलजा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि अभी तक कुल 10,04,135 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 9,36,398 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी मिली है. यह भी पढ़ें-Coronavirus Cases in Kerala: केरल में एक दिन में कोरोना के 7789 नए मामले दर्ज, अब तक कुल 1,089 संक्रमितों की हुई मौत
राज्य में संक्रमण की दर 7.46 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में ब्रिटेन से लौटने वाले किसी भी व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। अभी तक ब्रिटेन से लौटे 82 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है जिनमें से 70 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. संक्रमित मिले 10 लोगों में वायरस के नए स्वरूप का पता चला है.