खेल की खबरें | विलियमसन के दोहरे शतक से न्यूजीलैंड को 174 रन की बढ़त

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. विलियमसन ने नाबाद 200 रन बनाए। उन्होंने रहस्यमयी स्पिनर अबरार अहमद पर एक्स्ट्रा कवर पर चौका जड़ा और फिर एक रन लेकर दोहरा शतक पूरा किया जिसके तुरंत बाद न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने नौ विकेट पर 612 रन पर पारी समाप्त घोषित कर दी। पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 438 रन बनाए थे।

विलियमसन ने नाबाद 200 रन बनाए। उन्होंने रहस्यमयी स्पिनर अबरार अहमद पर एक्स्ट्रा कवर पर चौका जड़ा और फिर एक रन लेकर दोहरा शतक पूरा किया जिसके तुरंत बाद न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने नौ विकेट पर 612 रन पर पारी समाप्त घोषित कर दी। पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 438 रन बनाए थे।

विलियमसन और सोढ़ी ने सातवें विकेट के लिए 159 रन की साझेदारी की। पाकिस्तान की तरफ से इस महीने के शुरू में इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में 17 विकेट लेने वाले अबरार ने 205 रन देकर पांच विकेट हासिल किए।

विलियमसन और सऊदी में पहले सत्र में 79 रन जोड़े। इन दोनों ने सुबह छह विकेट पर 440 रन से न्यूजीलैंड की पारी आगे बढ़ाई और सहजता से रन बटोरे। पाकिस्तान के नई गेंद लेने के बावजूद भी वे क्रीज पर टिके रहे। बाएं हाथ के स्पिनर नौमान अली (185 रन देकर तीन) और अबरार उन पर खास प्रभाव नहीं डाल पाए।

सोढ़ी ने अपना पिछला सर्वश्रेष्ठ स्कोर 63 रन भी पाकिस्तान के खिलाफ 2014 में बनाया था। उन्होंने यह स्कोर पार करने के तुरंत बाद हवा में लहराता हुआ कैच दिया। इसके बाद साउदी और नील वैगनर खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए।

विलियमसन तब 186 रन पर खेल रहे थे जब आखिरी बल्लेबाज एजाज पटेल ने क्रीज पर कदम रखा। विलियमसन ने पहले अबरार छक्का जमाया और फिर 395 गेंद में पाकिस्तान के खिलाफ अपना दूसरा दोहरा शतक पूरा किया।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\