देश की खबरें | कांग्रेस और राकांपा(एसपी) की ओर से घोषित मुख्यमंत्री के चेहरे का समर्थन करेंगे : उद्धव
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. शिवसेना(यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि वह महाराष्ट्र को ‘बचाने’ के लिए विपक्षी गठबंधन में सहयोगी कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) द्वारा घोषित मुख्यमंत्री के किसी भी चेहरे का समर्थन करेंगे।
मुंबई, आठ अक्टूबर शिवसेना(यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि वह महाराष्ट्र को ‘बचाने’ के लिए विपक्षी गठबंधन में सहयोगी कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) द्वारा घोषित मुख्यमंत्री के किसी भी चेहरे का समर्थन करेंगे।
यहां आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ठाकरे ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र सरकार संभवत: अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले विज्ञापनों के जरिये फर्जी विमर्श प्रस्तुत करने की कोशिश कर रही है।
ठाकरे ने सत्तारूढ़ ‘महायुति’ गठबंधन सरकार की महत्वाकांक्षी ‘लाडकी बहिन’ योजना की आलोचना करते हुए दावा किया कि सरकार लोगों को उन्हीं का पैसा (योजना के माध्यम से)देकर ‘‘महाराष्ट्र धर्म’’ के साथ विश्वासघात करने के लिए मजबूर कर रही है।
महाराष्ट्र सरकार की ‘लाडकी बहिन’ योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है।
महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए अगले महीने चुनाव होने की संभावना है।
ठाकरे ने कहा, ‘‘ मैं महाराष्ट्र को बचाने के लिए कांग्रेस या राकांपा (एसपी) द्वारा घोषित किसी भी मुख्यमंत्री चेहरे का समर्थन करूंगा।’’
ठाकरे ने अगस्त में जोर दिया था कि चुनाव के बाद सबसे अधिक सीट जीतने वाले दल द्वारा मुख्यमंत्री चुने जाने के बजाय विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) को चुनाव में जाने से पहले मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करना चाहिए। उन्होंने साथ ही कहा था कि वह कांग्रेस या राकांपा (एसपी) द्वारा घोषित किसी भी मुख्यमंत्री उम्मीदवार का समर्थन करेंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)