देश की खबरें | पाक गोलाबारी से प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए केंद्र से मदद मांगेंगे : उपराज्यपाल

श्रीनगर, 17 मई जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित लोगों के पुनर्वास के वास्ते केंद्र से सहायता मांगने के लिए एक व्यापक योजना तैयार की जाएगी।

उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार इलाके में पत्रकारों से बातचीत में सिन्हा ने कहा, ‘‘दुश्मन की गोलाबारी के कारण यहां कई घर और व्यावसायिक संपत्तियां क्षतिग्रस्त हुई हैं। आज, मैंने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ उन स्थानों का दौरा किया, स्थिति को अपनी आंखों से देखा और लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को समझा।’’

उन्होंने कहा कि प्रशासन ने नुकसान का आकलन किया है और लोगों को तत्काल सहायता प्रदान की गई है।

उन्होंने कहा, ‘‘जिन लोगों को अब तक सहायता नहीं मिली है, उन्हें आज सहायता प्रदान की जाएगी।’’

हालांकि, उपराज्यपाल ने कहा कि लोगों को प्रदान की गई सहायता पर्याप्त नहीं है और केंद्रशासित प्रदेश सरकार केंद्र से और सहायता मांगेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘कश्मीर के संभागीय आयुक्त और वरिष्ठ अधिकारी नुकसान के लिए एक व्यापक योजना तैयार करेंगे और उसके आधार पर हम केंद्र सरकार से अनुरोध करेंगे तथा प्रभावित लोगों का पुनर्वास करेंगे।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)