देश की खबरें | कार्यकर्ताओं का अपमान करने वाली पार्टी में कभी नहीं लौटूंगा : तृणमूल विधायक
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तृणमूल कांग्रेस के असंतुष्ट विधायक मिहिर गोस्वामी ने सोमवार को कहा कि वह उस पार्टी में कभी नहीं लौटेंगे, जिसने अपने कार्यकर्ताओं का अपमान किया है।
कूचबिहार (पश्चिम बंगाल), नौ नवंबर तृणमूल कांग्रेस के असंतुष्ट विधायक मिहिर गोस्वामी ने सोमवार को कहा कि वह उस पार्टी में कभी नहीं लौटेंगे, जिसने अपने कार्यकर्ताओं का अपमान किया है।
गोस्वामी ने मुलाकात के लिए हाल में अपने आवास पर भाजपा के सांसद निसिथ प्रमाणिक को आमंत्रित किया था, जिसके बाद कई तरह की अटकलें लगने लगी।
प्रदेश के नेतृत्व के प्रति रोष जताते हुए गोस्वामी ने कहा कि उन्होंने पिछले महीने पार्टी के सभी पद छोड़ने का फैसला किया था क्योंकि उन्हें लग रहा था कि ‘‘पार्टी को उनकी जरूरत नहीं है।’’
गोस्वामी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘पार्टी के नेतृत्व ने जिस तरह कार्यकर्ताओं का अपमान किया , इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। मैं सभी पदों से हट गया क्योंकि वहां मेरी जरूरत नहीं थी। मैं उस पार्टी में कभी नहीं लौटूंगा जिसने अपने कार्यकर्ताओं का अपमान किया।’’
यह भी पढ़े | Jharkhand: जमशेदपुर में 3 साल की बच्ची से दुष्कर्म, पुलिस ने मामले में नाबालिग आरोपी को हिरासत में लिया.
हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि आगे वह क्या कदम उठाएंगे।
भाजपा के सांसद प्रमाणिक ने पिछले महीने गोस्वामी से मुलाकात की थी, जिसके बाद अटकलें लगने लगी। हालांकि दोनों नेताओं ने कहा कि विजयादशमी पर शुभाकामनाएं देने के लिए उन्होंने मुलाकात की थी।
गोस्वामी के संबंध में तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व की टिप्पणी जानने के लिए कई बार संपर्क किया गया लेकिन कामयाबी नहीं मिली।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)