खेल की खबरें | कोहली के लिये खास रणनीति बनायेंगे : लैंगर
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. आस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने मंगलवार को कहा कि उनकी टीम गुरूवार से यहां शुरू हो रहे पहले टेस्ट में विराट कोहली के खिलाफ खास रणनीति लेकर उतरेगी ।
एडीलेड, 15 दिसंबर आस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने मंगलवार को कहा कि उनकी टीम गुरूवार से यहां शुरू हो रहे पहले टेस्ट में विराट कोहली के खिलाफ खास रणनीति लेकर उतरेगी ।
कोहली चार मैचों की श्रृंखला का पहला ही मैच खेलेंगे । इसके बाद वह पितृत्व अवकाश पर स्वदेश रवाना हो जायेंगे ।
यह भी पढ़े | क्लासप्लस ने सौरव गांगुली को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया.
लैंगर ने कहा ,‘‘ वह महान खिलाड़ी और उतना ही शानदार कप्तान है । मैं उसका काफी सम्मान करता हूं लेकिन उसके लिये खास रणनीति बनानी होगी । हमें पता है कि बतौर कप्तान और बल्लेबाज वह भारतीय टीम के लिये कितना महत्वपूर्ण है । ’’
उन्होंने एक वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘रणनीति पर अमल करना भी उतना ही जरूरी है । उसे रन बनाने से रोकना होगा । आखिर में तो वह बल्ले से ही सबसे ज्यादा प्रभाव छोड़ सकता है । अब तक हम उसे काफी समझ और देख चुके हैं और वह भी हमें ।’’
यह भी पढ़े | AUS vs IND 1st Test 2020: गावस्कर की द अजिंक्य रहाणे को लेकर बड़ी भविष्यवाणी.
लैंगर ने कहा कि उनकी टीम तकनीक पर फोकस करेगी और जबर्दस्ती कोहली से भिड़ने की बजाय उसे आउट करने के तरीके तलाशेगी ।
उन्होंने कहा ,‘‘ हम विराट को आउट करने की कोशिश करेंगे । वह इतना शानदार खिलाड़ी है कि उसे छींटाकशी के बारे में हम बात भी नहीं कर रहे ।यह बकवास है ।हम कौशल पर खेलते हैं, भावनाओं पर नहीं । हमें भावनाओं पर काबू रखना होगा ।’’
आस्ट्रेलिया ने भारत से ज्यादा गुलाबी गेंद मैच खेले हैं लेकिन लैंगर का कहना है कि उनकी टीम को इस वजह से कोई फायदा नहीं मिलेगा ।
उन्होंने कहा ,‘‘ मैने हमेशा कहा है कि सर्वश्रेष्ठ टीमें और खिलाड़ी हालात के अनुरूप ढल जाते हैं । मैच कितना भी बड़ा हो और गेंद का कोई भी रंग हो । अतीत में हो हुआ, उससे बहुत फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन उसे दोहराना अच्छा होगा ।’’
कोच ने कहा ,‘‘ हमने एक साल से टेस्ट नहीं खेला है । मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करना होगा । चाहे दिन रात का मैच हो या दिन का । मुझे नहीं लगता कि पिछला प्रदर्शन मायने रखता है ।’’
मेजबान टीम को 2018 . 19 की श्रृंखला में पराजय झेलनी पड़ी थी लेकिन लैंगर ने कहा कि उनके खिलाड़ियों के जेहन में बदले की भावना नहीं है ।
उन्होंने कहा ,‘‘ बदला बहुत अच्छा शब्द नहीं है, प्रतिद्वंद्विता कहना ठीक होगा ।’’
उन्होंने खिलाड़ियों के बीच आपसी तालमेल और खेलभावना बढाने का श्रेय इंडियन प्रीमियर लीग को दिया ।
कोच ने कहा ,‘‘ सीमित ओवरों की श्रृंखला काफी अच्छे माहौल में खेली गई और उम्मीद करता हूं कि आगे भी ऐसा ही रहेगा । वे प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलेंगे लेकिन खेलभावना के साथ । आईपीएल का यही फायदा है कि खिलाड़ी एक दूसरे को जान लेते हैं । अच्छे रिश्ते बन जाते हैं ।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)