खेल की खबरें | अगले साल को ध्यान में रखकर बाकी तीन मैचों में युवाओं को मौका देंगे : धोनी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. अब तक 11 में से आठ मैच गंवाकर आईपीएल प्लेआफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि अगले साल को ध्यान में रखते हुए बाकी तीन मैचों में युवाओं को परखा जायेगा ।

शारजाह, 23 अक्टूबर अब तक 11 में से आठ मैच गंवाकर आईपीएल प्लेआफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि अगले साल को ध्यान में रखते हुए बाकी तीन मैचों में युवाओं को परखा जायेगा ।

मुंबई इंडियंस के हाथों दस विकेट से मिली हार के बाद धोनी ने कहा ,‘‘ इस तरह के प्रदर्शन से दुख होता है । हमें देखना होगा कि गलती कहां हुई । यह हमारा साल नहीं था । आप भले ही आठ विकेट से हारें या दस विकेट से , वह मायने नहीं रखता लेकिन देखना यह है कि हम टूर्नामेंट में इस समय कहां है और यही दुखी करता है ।’’

यह भी पढ़े | CSK vs MI 41st IPL Match 2020: एकतरफा मुकाबले में ईशान किशन और क्विंटन डी कॉक की विस्फोटक बल्लेबाजी, मुंबई ने चेन्नई को 10 विकेट से हराया.

उन्होंने कहा ,‘‘ हमें दूसरे मैच से ही देखना था कि हम कहां गलत है । रायुडू चोटिल हो गया और बाकी बल्लेबाज अपना दो सौ फीसदी नहीं दे पाये । किस्मत ने भी हमारा साथ नहीं दिया । जिन मैचों में हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे, वहां टॉस नहीं जीत सके । जब हमने पहले बल्लेबाजी की तो ओस थी ।’’

तीन बार की चैम्पियन टीम के कप्तान ने कहा ,‘‘ खराब प्रदर्शन करने पर सौ बहाने दिये जा सकते हैं लेकिन सबसे अहम यह है कि हमें खुद से पूछना होगा कि क्या हम अपनी क्षमता के अनुरूप खेल सके । क्या हमने अब तक के अपने रिकार्ड के अनुसार खेला । नहीं । हमने कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हुए ।’’

यह भी पढ़े | IPL 2020: प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ केकेआर को जीत की जरुरत.

धोनी ने कहा कि अगले साल के लिये तस्वीर साफ होना बहुत जरूरी है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ अगले साल बहुत सारे अगर मगर होंगे । आने वाले तीन मैचों में युवा खिलाड़ियों को परखा जायेगा । अगले साल को ध्यान में रखकर देखेंगे कि कौन डैथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी कर सकता है और कौन बल्लेबाजी का दबाव झेल सकता है । अगले तीन मैचों में नये चेहरों को आजमाया जायेगा ।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\