देश की खबरें | सुनिश्चित करेंगे कि किसानों को फसल नुकसान के दावे पर कम से कम एक हजार रुपये मिलें: मंत्री

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार ने बृहस्पतिवार को कहा कि फसल बीमा के लिए पात्र किसानों को उनके दावों पर कम से कम 1,000 रुपये मिलेंगे।

मुंबई, 15 दिसंबर महाराष्ट्र के कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार ने बृहस्पतिवार को कहा कि फसल बीमा के लिए पात्र किसानों को उनके दावों पर कम से कम 1,000 रुपये मिलेंगे।

सत्तार ने पत्रकारों से कहा कि फसल बीमा के लिए 50 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं और इनकी जांच की जा रही है।

उन्होंने कहा, “ हम यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रत्येक पात्र किसान को उसके दावे पर कम से कम 1,000 रुपये मिलें। फसल क्षति का आकलन पूरा हो चुका है और 1,902 करोड़ रुपये की राशि वितरित की जा चुकी है। कुल 2,313 करोड़ रुपये की राशि वितरित की जानी है।”

मानसून के बाद की बारिश के कारण फसल के नुकसान के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि समस्या बहुत पहले नहीं थी, लेकिन हाल के वर्षों में लगातार हो रही है।

सत्तार ने कहा, “ राज्य सरकार ने प्रस्ताव दिया है कि मुद्दे के समाधान के लिए एक समिति गठित की जाए। इससे पहले, रबी की फसल को नुकसान पहुंचाने वाली ऐसी बारिश बार-बार नहीं होती थी। हमने इस वजह से फसल नुकसान के लिए अब तक किसानों को 760 करोड़ रुपये दिए हैं।”

सत्तार ने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ बैठक के बाद समिति के दायरे और ढांचे को अंतिम रूप दिया जाएगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\