खेल की खबरें | आनंद करेंगे विश्व शतरंज चैम्पियनशिप में कमेंटरी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. भारत के शीर्ष शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद विश्व चैम्पियनशिप में प्रतियोगिता के तनाव के बिना हिस्सा लेंगे क्योंकि वह इसमें कमेंटेटर की भूमिका निभाने की तैयारी में जुटे हैं।
चेन्नई, 12 नवंबर भारत के शीर्ष शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद विश्व चैम्पियनशिप में प्रतियोगिता के तनाव के बिना हिस्सा लेंगे क्योंकि वह इसमें कमेंटेटर की भूमिका निभाने की तैयारी में जुटे हैं।
वह गत चैम्पियन मैग्नस कार्लसन और रूस के इयान नेपोमनियाच्ची के बीच भिंड़त की कमेंटरी करेंगे।
यह चैम्पियनशिप दुबई में 24 नवंबर से 16 दिसंबर तक खेली जायेगी।
पांच बार के पूर्व विश्व चैम्पियन आनंद आधिकारिक कमेंटेटरों में से एक होंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह मजेदार होगा। मैं पहले ही ऑनलाइन में इसका अनुभव कर चुका हूं। मैं इसकी कोशिश के लिये तैयार हूं। यह बहुत अच्छा होगा। ’’
यह पूछने पर कि कमेंटेटर की भूमिका का प्रस्ताव कैसे आया तो उन्होंने कहा, ‘‘इसमें कोई कहानी नहीं है, फिडे ने मुझसे विश्व चैम्पियनशिप के मैच के लिये कमेंटरी करने के बारे में पूछा तो मैंने सोचा कि क्यों न इसे आजमाया जाए। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह विशेष होगा। विश्व चैम्पियनशिप के मैच में खेलने के तनाव के बिना जाने के लिये तैयार हूं। मैं भी शतरंज का प्रशंसक हूं और उम्मीद करता हूं कि यह अच्छा मैच होगा। ’’
वह पहले भी कुछ आनलाइन प्रतियोगिताओं में कमेंटेटर की भूमिका निभा चुके हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)