California Wildfires: कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग के कारण अमेरिका के कई हिस्सों में वायु गुणवत्ता बेहद खराब
लगभग एक हफ्ते या उससे भी लंबे समय से हवा की गुणवत्ता बेहद खराब बनी हुई है. वैज्ञानिकों का दावा है कि चुभने वाली तीखी पीली-हरी हवा कई दिन या हफ्तों तक चलती रहेगी. जंगलों में लगी आग फैलती जा रही है और यह और तबाही मचाने वाली है.
अमेरिका, 16 सितंबर: कैलिफोर्निया (California) के जंगलों में लगी आग के कारण अमेरिका के कई हिस्सों में वायु गुणवत्ता बेहद खराब हो गई है. लगभग एक हफ्ते या उससे भी लंबे समय से हवा की गुणवत्ता बेहद खराब बनी हुई है. वैज्ञानिकों का दावा है कि चुभने वाली तीखी पीली-हरी हवा कई दिन या हफ्तों तक चलती रहेगी. जंगलों में लगी आग फैलती जा रही है और यह और तबाही मचाने वाली है. ओरेगन के पर्यावरण गुणवत्ता संबंधी विभाग के अनुसार 301 से 500 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक को खतरनाक माना जाता है.
ओरेगन के कई शहरों में यह 500 से भी अधिक है, जो सूचकांक के पैमाने से बाहर है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों से घरों के भीतर रहने और खिड़की, दरवाजे बंद रखने की सलाह दी है. स्वास्थ्य अधिकारी सराह प्रेजेंट ने बताया, "कुछ इलाकों में हवा की गुणवत्ता इतनी ज्यादा खराब है कि उसे मापा भी नहीं जा सकता."
यह भी पढ़ें: Uttarakhand Forest Fire: उत्तराखंड के ‘जंगल में भीषण आग की फर्जी खबर फैलाने में विदेशी शामिल’
उत्तर कैलिफोर्निया के मौसम विज्ञानी डेन ब्रोसम ने बताया कि खराब हवा से अक्तूबर तक राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)