WHO ने तपेदिक के खात्मे के लिए सरकारी और सामाजिक स्तर पर सहयोग का आह्वान किया
डब्ल्यूएचओ ने विश्व तपेदिक (टीबी) दिवस पर इस बीमारी को दुनिया से मिटाने के लिए शुक्रवार को सरकारी और सामाजिक स्तर पर सहयोग की अपील की. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने उच्च-स्तरीय नेतृत्व व निवेश तथा नवाचारों और संगठन की नयी सिफारिशों पर तेजी से अमल करने की तत्काल आवश्यकता को भी रेखांकित किया.
नयी दिल्ली, 24 मार्च : डब्ल्यूएचओ ने विश्व तपेदिक (टीबी) दिवस पर इस बीमारी को दुनिया से मिटाने के लिए शुक्रवार को सरकारी और सामाजिक स्तर पर सहयोग की अपील की. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने उच्च-स्तरीय नेतृत्व व निवेश तथा नवाचारों और संगठन की नयी सिफारिशों पर तेजी से अमल करने की तत्काल आवश्यकता को भी रेखांकित किया.
दक्षिण-पूर्व एशिया के लिए डब्ल्यूएचओ की क्षेत्रीय निदेशक डॉ. पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा कि कोविड-19 महामारी ने न केवल तपेदिक के खात्मे के लिए वर्षों में हुई प्रगति को रोक दिया है बल्कि इसे पलट भी दिया है. उन्होंने कहा कि 2021 में, विश्व स्तर पर तपेदिक के नए और पुराने रोगियों की संख्या लगभग एक करोड़ छह लाख थी. 2020 की तुलना में तपेदिक रोगियों की संख्या में पांच लाख की वृद्धि हुई थी. यह भी पढ़ें : New Covid-Like Virus: चमगादड़ों में पाया गया कोविड जैसा वायरस, वैज्ञानिकों की चेतावनी- इंसानों को कर सकता है संक्रमित
खेत्रपाल के मुताबिक, टीबी और टीबी-एचआईवी के कारण 16 लाख लोगों की मौत हो गई. कोविड-19 महामारी फैलने के बाद टीबी से मरने वालों की संख्या में दो लाख का इजाफा हुआ है. ऐसे में डब्ल्यूएचओ ने विश्व तपेदिक (टीबी) दिवस पर इस बीमारी को दुनियाभर से मिटाने के लिए शुक्रवार को सरकारी और सामाजिक स्तर पर सहयोग कायम करने की अपील की.