देश की खबरें | सरकार और प्रधानमंत्री मोदी कब जागेंगे: प्रियंका गांधी ने मणिपुर में सीआरपीएफ जवान की मौत पर कहा

नयी दिल्ली, 14 जुलाई मणिपुर में उग्रवादी हमले में एक सीआरपीएफ जवान की मौत हो जाने के बाद केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने रविवार को कहा कि राज्य पूरी तरह से बिखर चुका है।

उन्होंने सवाल किया कि केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कब ‘अपनी नींद से जागेंगे।’

प्रियंका गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘ मणिपुर में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले में एक जवान के शहीद होने का समाचार अत्यंत दुखद है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे। शोक-संतप्त परिवार के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘पिछले साल तीन मई को शुरू हुई हिंसा आज तक जारी है। एक राज्य पूरी तरह से बिखर चुका है। आखिर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री जी नींद से कब जागेंगे?’’

मणिपुर में जिरीबाम जिले के मोंगबुंग गांव में रविवार सुबह संदिग्ध उग्रवादियों के हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान मारा गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि इस हमले में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है और उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मृत जवान की पहचान बिहार के अजय कुमार झा (43) के रूप में की गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)