VIDEO: एमपी के शहडोल में जिला अस्पताल की खुली पोल, पोते को दादा का शव घर लाने के लिए नहीं मिला एम्बुलेंस, बाइक पर लाना पड़ा

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में शव वाहन की अनुपलब्धता के कारण एक परिवार को एक व्यक्ति के शव को 15 किलोमीटर तक मोटरसाइकिल पर ले जाना पड़ा.

(Photo credits Pexels)

शहडोल (मप्र), 27 नवंबर:  मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में शव वाहन की अनुपलब्धता के कारण एक परिवार को एक व्यक्ति के शव को 15 किलोमीटर तक मोटरसाइकिल पर ले जाना पड़ा.

रविवार को हुई घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद एक अधिकारी ने स्पष्टीकरण दिया कि राज्य स्वास्थ्य विभाग शवों को ले जाने के लिए वाहन उपलब्ध नहीं कराता है. रविवार सुबह शहडोल के जिला अस्पताल में इलाज के दौरान ललुईया बैगा (56) की मौत हो गई.

वीडियो में मोटरसाइकिल पर दो सवार शव को बीच में रख कर ले जाते हुए दिखाई देते हैं. बैगा के परिवार के सदस्यों को अस्पताल पर शव को जिला मुख्यालय से लगभग 15 किमी दूर उनके गांव धुरवार तक ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था नहीं करने का आरोप लगाते हुए सुना गया है. यह भी पढ़े: UP Shocker: बच्ची की मौत के बाद अस्पताल से नहीं मिली एंबुलेंस, मजबूर होकर भाई ने शव को बाइक पर लेकर घर गया, अखिलेश यादव ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठाए सवाल- VIDEO

Video:

अस्पताल के सिविल सर्जन जीएस परिहार ने बताया कि बैगा को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था और रविवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. उन्होंने स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य विभाग मृत रोगियों के शवों को ले जाने के लिए वाहन उपलब्ध नहीं कराता है तथा नगर निकाय अधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता शव वाहन की व्यवस्था करते हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\