विदेश की खबरें | जब मैं बच्चा था, ब्रिटेन में मेरे साथ नस्ली भेदभाव हुआ: ऋषि सुनक
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने रविवार को कहा कि ब्रिटेन में एक बच्चे के तौर पर उन्हें भी नस्लवाद का सामना करना पड़ा लेकिन देश ने इस दिशा में तबसे अब तक काफी प्रगति कर ली है।
लंदन, 14 जून ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने रविवार को कहा कि ब्रिटेन में एक बच्चे के तौर पर उन्हें भी नस्लवाद का सामना करना पड़ा लेकिन देश ने इस दिशा में तबसे अब तक काफी प्रगति कर ली है।
ब्रिटेन में पैदा हुए भारतीय मूल के सुनक ने खुलासा किया कि यह भेदभाव तब कहीं ज्यादा महसूस होता था जब यह उनके छोटे भाई-बहनों के सामने होता था।
यह भी पढ़े | पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी कोरोना वायरस से संक्रमित.
उनसे लंदन में सप्ताहांत हुए नस्लवाद विरोधी प्रदर्शनों के बारे में टिप्पणी करने को कहा गया था।
नस्ली भेदभाव के बारे में अपने अनुभव को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने स्काई न्यूज से कहा, “यह उस तरह की चीज है जो अपने आप हो रही है, यह काफी मुश्किल है लेकिन जब मेरे साथ मेरे छोटे भाई या बहन होते थे तब यह खास तौर पर मन खराब करने वाला होता था।”
यह भी पढ़े | तालिबान के हमलों में पिछले 2 हफ्तों में 89 अफगान नागरिक मारे गए, 150 घायल: अफगान सरकार.
उन्होंने कहा, “वे भले ही सिर्फ शब्द थे, लेकिन वे इस तरह चुभते थे जैसे कोई दूसरी चीज नहीं चुभती…इसके (नस्ली भेदभाव) बारे में कुछ है जो आपके कलेजे को छलनी कर देता है।”
मंत्री ने कहा कि लंदन में शनिवार को कुछ प्रदर्शनों के दौरान जिस तरह की हिंसा देखी गई, वह “स्तब्ध करने वाली और घृणित दोनों” थी तथा जो लोग भी इसके लिए जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।
उन्होंने कहा, “यह हमेशा से एक उनमुक्त और सहिष्णु देश रहा है तथा हमने जो कल देखा, वह यह नहीं था। हमेशा कुछ लोगों का एक छोटा समूह होता है जो पूर्वाग्रह युक्त होता है, वास्तव में वे नस्लवादी हैं, लेकिन यह यह पूर्ण विवरण नहीं है जो मैं हमारे देश के लिए देना चाहूंगा।”
सुनक ने कहा, “मुझे लगता है कि जब मैं उस समय के बारे में सोचता हूं जब मेरे दादा-दादी यहां पहली बार आए थे, जब मैं बड़ा हो रहा था, तबसे हमारे देश और हमारे समाज ने काफी प्रगति की है।”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)