अहमदाबाद, 30 अप्रैल कांग्रेस ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से पूछा कि अतीत में जब राहुल गांधी के कई फर्जी वीडियो बनाए गए और सोशल मीडिया के माध्यम से फैलाए गए तो उन्होंने क्या कार्रवाई की।
यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने आरोप लगाया कि यहां तक कि कुछ कैबिनेट मंत्रियों ने भी ऐसे वीडियो साझा किए थे।
इससे पहले दिन में, गुजरात पुलिस ने शाह का ‘फर्जी वीडियो’ साझा करने के आरोप में कांग्रेस के नेता सतीश वंसोला और आम आदमी पार्टी (आप) के पदाधिकारी राकेश बारिया को गिरफ्तार किया है।
इस फर्जी वीडियो में भाजपा के नेता शाह कथित तौर पर अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के आरक्षण अधिकारों को खत्म करने की घोषणा करते नजर आ रहे हैं।
सोमवार को केंद्रीय मंत्री ने फर्जी वीडियो फैलाने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया था।
खेड़ा ने कहा, ‘‘कार्रवाई करने के बजाय शाह अपने डीप-फेक वीडियो के मुद्दे पर बयानबाजी कर रहे हैं। जिन लोगों ने अतीत में राहुल गांधी के ऐसे कई फर्जी वीडियो बनाए थे, उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की गई? ऐसे फर्जी वीडियो साझा करने वाले कैबिनेट मंत्रियों पर आप कब कार्रवाई करेंगे? भाजपा और कांग्रेस के लिए कानून अलग-अलग क्यों है?’’
शफीक माधव
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)