खेल की खबरें | युगांडा के खिलाफ लय हासिल करना चाहेंगे वेस्टइंडीज के बल्लेबाज

जार्जटाउन, आठ जून सह मेजबान वेस्टइंडीज के बल्लेबाज टी20 विश्व कप में ग्रुप सी के मैच में युगांडा के खिलाफ उतरेंगे तो उनका इरादा बल्लेबाजी में अपनी कमजोरियों से पार पाने का होगा ।

खिताब की प्रबल दावेदार और दो बार की पूर्व चैम्पियन वेस्टइंडीज टीम ने पहले मैच में पापुआ न्यू गिनी जैसी कमजोर टीम को पांच विकेट से हराया लेकिन 137 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करने में उसके पसीने छूट गए थे ।

कठिन पिच पर संयम और अनुशासन की जरूरत थी लेकिन कैरेबियाई बल्लेबाज गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलते गए । चार ओवर बाकी रहते उसका स्कोर पांच विकेट पर 97 रन था ।

इसके बाद रोस्टन चेस (नाबाद 42) और आंद्रे रसेल (नाबाद 15) ने टीम को जीत तक पहुंचाया ।

पापुआ न्यू गिनी को हराकर यहां पहुंची युगांडा टीम के खिलाफ वेस्टइंडीज को चौकस रहना होगा । निकोलस पूरन को पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाकर अंत तक डटे रहना होगा ।

गेंदबाजों की मददगार पिच पर तेज गेंदबाज अलजारी जोसेफ और बायें हाथ के स्पिनर अकील हुसैन पिछले मैच में प्रभावी रहे थे ।

युगांडा ने इस मैदान पर पापुआ न्यू गिनी को 77 रन पर आउट किया । लेकिन उसके बल्लेबाज प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर सके और 19वें ओवर में तीन विकेट से मिली जीत में उनका संघर्ष साफ नजर आया ।

टीमें :

वेस्टइंडीज: रोवमैन पॉवेल (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील होसेन, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोटी, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड।

युगांडा: ब्रायन मसाबा (कप्तान), साइमन सेसाज़ी, रोजर मुकासा, कॉसमास क्येवता, दिनेश नाकरानी, ​​फ्रेड अचेलम, केनेथ वैसवा, अल्पेश रामजानी, फ्रैंक न्सुबुगा, हेनरी सेन्योंडो, बिलाल हसन, रॉबिन्सन ओबुया, रियाज़त अली शाह, जुमा मियाजी, रोनक पटेल।

मैच का समय : सुबह छह बजे से (भारतीय समयानुसार)

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)