देश की खबरें | पश्चिम बंगाल: मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से तीन अधिकारियों का तबादला
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले सोमवार को चुनाव आयोग ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय से तीन अधिकारियों का तबादला कर दिया। एक सूत्र ने यह जानकारी दी।
कोलकाता, एक फरवरी पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले सोमवार को चुनाव आयोग ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय से तीन अधिकारियों का तबादला कर दिया। एक सूत्र ने यह जानकारी दी।
सीईओ कार्यालय के एक सूत्र ने बताया कि जिन तीन अधिकारियों का तबादला किया गया उनमें आदर्श आचार संहिता और कानून व्यवस्था अनुभाग के प्रभारी सेबल बर्मन शामिल हैं।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनामिका मजूमदार और उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी अमित ज्योति भट्टचर्जी का भी तबादला किया गया है।
मजूमदार इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) तथा चुनाव कर्मियों के प्रशिक्षण का काम देखती थीं जबकि भट्टचर्जी के पास मीडिया प्रकोष्ठ संभालने की जिम्मेदारी थी।
सूत्र ने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि तीनों का तबादला कहां किया गया है और उनकी जगह कौन लेगा।
पश्चिम बंगाल में इस साल अप्रैल-मई में चुनाव होने हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)