देश की खबरें | प.बंगाल पुलिस ने ‘फेक न्यूज’ की समस्या से निपटने के लिए समूहों का गठन किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पश्चिम बंगाल पुलिस ने ‘फेक न्यूज’ के प्रसार की समस्या से निपटने के लिए साइबर अपराध का पता लगाने में विशेषज्ञता रखने वाले पुलिस अधिकारियों के अलग-अलग कोर समूहों का गठन किया है। यह जानकारी राज्य के गृह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को दी।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

कोलकाता, 14 सितम्बर पश्चिम बंगाल पुलिस ने ‘फेक न्यूज’ के प्रसार की समस्या से निपटने के लिए साइबर अपराध का पता लगाने में विशेषज्ञता रखने वाले पुलिस अधिकारियों के अलग-अलग कोर समूहों का गठन किया है। यह जानकारी राज्य के गृह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को दी।

अधिकारी ने कहा कि कोर समूहों का गठन प्रत्येक पुलिस इकाई के लिए किया गया है जिसमें पुलिस जिले भी शामिल हैं।

यह भी पढ़े | Manish Sisodia Tests Positive for Covid-19: दिल्ली के डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया कोरोना पॉजिटिव, खुद ट्वीट कर दी जानकारी.

उन्होंने कहा, ‘‘ये टीमें इस समस्या के समाधान के लिए 24 घंटे और सातों दिन काम करेंगी। ये टीमें ‘फेक न्यूज’ के स्रोत की पहचान करने का प्रयास करेंगी और गलत सूचना के प्रसार को रोकेंगी। इसके बाद ये पुलिस बल को ‘फेक न्यूज’ के स्रोत के बारे में सूचित करेंगी और विधिक प्रावधानाओं के तहत कदम उठाएंगी।’’

उन्होंने कहा कि अधिकारी कोलकाता पुलिस सहित छह पुलिस कमिश्नरेट, 12 पुलिस जिलों और 16 जिला पुलिस मंडलों में काम करेंगे।

यह भी पढ़े | यूपी के सीतापुर जिले में नाबालिग से गैंगरेप, एक गिरफ्तार: 14 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

अधिकारी ने कहा कि साइबर अपराध का पता लगाने में विशेषज्ञता रखने वाले पुलिस कर्मियों को उनका कौशल बढ़ाने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।

पुलिस विभाग ने हाल ही में दो अतिरिक्त उप-निरीक्षकों को साइबर अपराध इकाइयों में तैनात किया है, जिनके पास कंप्यूटर विज्ञान का ज्ञान है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पिछले सप्ताह पुलिस को सोशल नेटवर्किंग साइटों पर ‘फेक न्यूज’ के प्रसार के खिलाफ कड़े कदम उठाने का निर्देश दिया था जिसमें कहा गया था दुर्गा पूजा उत्सव के पांच दिनों के दौरान मुख्य रूप से कोविड-19 परिस्थितियों के कारण रात में कर्फ्यू लगाया जाएगा।

पश्चिम बंगाल पुलिस ने ट्वीट किया था, ‘‘दुर्गा पूजा को लेकर एक अफवाह व्हाट्सएप के माध्यम से फैलाई जा रही है। ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है। कृपया इस संदेश को आगे न भेजें। यह फर्जी है। कार्रवाई की जा रही है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\