West Bengal: छात्र नेता की मौत की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर सैकड़ों छात्र रैली में शामिल हुए

सैकड़ों छात्रों ने स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के पूर्व नेता अनीश खान की 'रहस्यमय' परिस्थितियों में हुई मौत की निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच की मांग को लेकर सोमवार को यहां एक रैली निकाली.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

कोलकाता, 22 फरवरी : सैकड़ों छात्रों ने स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के पूर्व नेता अनीश खान की 'रहस्यमय' परिस्थितियों में हुई मौत की निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच की मांग को लेकर सोमवार को यहां एक रैली निकाली. वर्ष 2019-20 में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शनों में एक प्रमुख चेहरा रहे खान की तस्वीरें लेकर छात्रों ने रैली निकाली और उसकी हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों को तत्काल गिरफ्तार किए जाने की मांग की.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि खान की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया जाएगा. गौरतलब है कि छात्र नेता के पिता ने आरोप लगाया था कि 18 फरवरी को हावड़ा जिले में स्थित उनके घर पर चार लोग पुलिस की वर्दी और सादे कपड़ों में पहुंचे थे और उन्होंने उनके बेटे को घर की तीसरी मंजिल से धक्का दे दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई. यह भी पढ़ें : नगर निकाय चुनाव: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने अन्नाद्रमुक की निंदा की

मृतक के पिता ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. हालांकि, पुलिस ने उस दौरान अपने किसी भी कर्मी के खान के घर जाने की बात से इनकार किया है.

Share Now

\