पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने स्वामी विवेकानंद की 122वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्वामी विवेकानंद की 122वीं पुण्यतिथि पर बृहस्पतिवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि महान देशभक्त संत ने हमें बिना किसी विभाजन के, अपने धर्म और देश से प्रेम करना सिखाया.
कोलकाता, 4 जुलाई : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्वामी विवेकानंद की 122वीं पुण्यतिथि पर बृहस्पतिवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि महान देशभक्त संत ने हमें बिना किसी विभाजन के, अपने धर्म और देश से प्रेम करना सिखाया.
ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, '"आज स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि के अवसर पर महान सन्यासी-देशभक्त को स्मरण करते हुए मेरी श्रद्धांजलि, जिन्होंने हमें विभाजन के बिना अपने धर्म और देश से प्रेम करना सिखाया.'' यह भी पढ़ें : भारत के 10 शहरों में रोजाना सात प्रतिशत से अधिक मौत का संबंध पीएम2.5 प्रदूषण से : लांसेट अध्ययन
स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी 1863 को हुआ था. उन्होंने लोगों के बीच आध्यात्मिक ज्ञान का प्रसार करने में अहम भूमिका निभाई थी. चार जुलाई 1902 को उनका निधन हो गया था. उन्होंने पश्चिम में वेदांत दर्शन का प्रसार किया और गरीबों की सेवा के लिए रामकृष्ण मठ तथा रामकृष्ण मिशन की स्थापना की.