खेल की खबरें | गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया, सूर्यकुमार और राहुल के बीच भागीदारी अहम थी : कप्तान रोहित

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में अजेय बढ़त बनाने के बाद अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन की सराहना की और साथ ही सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल के बीच 91 रन की साझेदारी को अहम करार दिया।

खेल की खबरें | गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया, सूर्यकुमार और राहुल के बीच भागीदारी अहम थी : कप्तान रोहित

अहमदाबाद, नौ फरवरी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में अजेय बढ़त बनाने के बाद अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन की सराहना की और साथ ही सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल के बीच 91 रन की साझेदारी को अहम करार दिया।

बतौर पूर्णकालिक कप्तान रोहित की यह पहली श्रृंखला जीत है। वेस्टइंडीज को दूसरे वनडे में 44 रन से शिकस्त देने के बाद रोहित ने कहा, ‘‘श्रृंखला जीतना हमेशा अच्छा अहसास होता है, इसमें कोई शक नहीं। आज हमने कुछ चुनौतियों का सामना किया और इनसे निपटते हुए सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया जो महत्वपूर्ण था। ’’

शीर्ष क्रम के चरमराने के बाद सूर्यकुमार (64) और राहुल (49) के बीच साझेदारी के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘हमें इसी परिपक्वता की जरूरत है। सम्मानजनक स्कोर के लिये यह अहम थी। ’’

रोहित ने कहा, ‘‘पूरी इकाई ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया। इन खिलाड़ियों के लिये ऐसी परिस्थितियों में बल्लेबाजी करना महत्वपूर्ण है। तभी आप उन्हें पहचान सकते हो। आज की पारी सूर्यकुमार का आत्मविश्वास बढ़ायेगी। पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था। उसने बल्लेबाजी की और जो टीम चाहती थी वो किया। राहुल ने भी और अंत में दीपक हुड्डा ने भी। ’’

ऋषभ पंत को पारी का आगाज कराने पर उन्होंने कहा, ‘‘मुझसे कहा गया कि कुछ अलग करो, इसलिये यह अलग था। लोग ऋषभ को पारी शुरू करते हुए देखकर खुश होंगे लेकिन हां, यह स्थायी नहीं है। अगले मैच में हमारे पास शिखर धवन होंगे। ’’

रोहित ने साथ ही कहा, ‘‘भाग्यशाली रहे कि ओस नहीं थी। मैं गेंदबाजों से उनका श्रेय नहीं छीन रहा, विशेषकर प्रसिद्ध कृष्णा से। पूरा श्रेय गेंदबाजों को जाता है। ’’

      ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे प्रसिद्ध कृष्णा ने नौ ओवर में तीन मेडन से 12 रन देकर चार विकेट झटके। कृष्णा ने कहा, ‘‘लंबे समय से ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा था। लेकिन खुश हूं कि आज ऐसा हुआ और हमने मैच जीता। मैं सिर्फ सही क्षेत्र में गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहा था। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं बल्लेबाजी के लिये गया तो भी गेंद सीम से हरकत कर रही थी, इसलिये मैं जानता था कि इसमें मेरे लिये कुछ है। मैं कसी और सरल गेंदबाजी करना चाहता था कि गेंद अपना काम करे। जहां तक संभव हो निरंतर रहना चाहता था। अच्छी लेंथ से गेंदबाजी करना चाहता था। ’’

वेस्टइंडीज के कार्यवाहक कप्तान निकोलस पूरन ने कहा, ‘‘हम साझेदारियां नहीं बना पाये और लगातार विकेट गंवाते रहे। हम साथ में जितना क्रिकेट खेलेंगे, उम्मीद करते हैं कि उससे बेहतर बल्लेबाज बनेंगे। ’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

Kolkata Fatafat Result Today: 22 जनवरी 2025 के लिए कोलकाता एफएफ रिजल्ट जारी, देखें लेटेस्ट परिणाम

Boy Caught in Girls Hostel: गर्ल्स हॉस्टल में प्रेमिका से चोरी-छिपे मिलते हुए पकड़ा गया लड़का, हुई पिटाई

Jalgaon Train Accident: पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह से नीचे कूद गए यात्री, दूसरे ट्रैक पर आ रही ट्रेन ने रौंदा

Kolkata Doctor Rape Murder: दोषी संजय रॉय जेल में बन सकता है माली, हर दिन कमाएगा 105 रुपये

\