लॉकडाउन बढ़ाये जाने का स्वागत लेकिन केन्द्रीय मंत्रालयों में समन्वय की कमी: कांग्रेस

लगाया कि केन्द्र के विभिन्न मंत्रालयों के बीच समन्वय की भारी कमी नजर आ रही है जिससे आम जनता को कठिनाई उठानी पड़ रही है।

जमात

रांची, 14 अप्रैल झारखंड कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कोरोना संक्रमण के चलते देश में तीन मई तक लॉकडाउन बढ़ाये जाने के फैसले का स्वागत किया है लेकिन आरोप

लगाया कि केन्द्र के विभिन्न मंत्रालयों के बीच समन्वय की भारी कमी नजर आ रही है जिससे आम जनता को कठिनाई उठानी पड़ रही है।

प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष तथा मीडिया के प्रदेश प्रभारी राजेश ठाकुर ने कहा कि देश में कोरोना संकट को देखते हुए लॉकडाउन बढ़ाने के सिवाय कोई और विकल्प ही नहीं था और प्रधानमंत्री ने उसे आगे बढ़ाकर उचित ही किया।

हालांकि ठाकुर ने आश्चर्य व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री जब लॉकडाउन बढ़ाने की बात कर रहे थे तो आखिर उन्हीं की सरकार के अन्य मंत्रालय क्या इस बात को नहीं जानते थे और ट्रेन के टिकट बुक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लोगों ने चौदह अप्रैल को पहले लॉकडाउन के खत्म होने पर अपने घरों को जाने के लिए रेलवे के टिकट बुक कर रखे थे और यह बुकिंग रेलवे कर रहा था। आज प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन बढ़ाने की निर्णय लिया अब जो लोग मजबूरी में टिकट रद्द करवा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि उन्हें न सिर्फ भारी परेशानी का सामना करना पड़ा बल्कि उनका आनलाइन बुकिंग के लिए पेमेंट गेटवे को दिया गया कमीशन भी व्यर्थ गया। इस प्रकार आम

लोगों से ट्रेन टिकट बुकिंग के नाम पर लिये गये कमीशन के रूप में करोड़ों रुपये की ठगी हुई है।

उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं ऐसा लगता है कि लॉकडाउन के संबंध में देश के अनेक मुख्यमंत्रियों और अपने अधिकारियों से भी प्रधानमंत्री ने सलाह नहीं ली।

उन्होंने कहा कि इस समन्वय की कमी के चलते ही आम लोगों को अनेक तरह की

कठिनाइयां उठानी पड़ी हैं।

ठाकुर ने यह भी कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे मजदूरों और किसानों के बारे में भी आज प्रधानमंत्री ने कुछ नहीं कहा जिससे उन्हें निराशा हुई है।

उन्होंने कहा कि इससे लगता है कि शायद प्रधानमंत्री ने अपने विभिन्न मंत्रालयों की भी इन समस्याओं के निदान के बारे में कोई राय नहीं ली।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\