देश की खबरें | राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में बारिश संबंधी गतिविधियों में पिछले कुछ दिन में कमी दर्ज की गई है, लिहाजा अब हफ्ते भर मौसम शुष्क रहने व आमतौर पर बारिश नहीं होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी।

जयपुर, 21 सितंबर राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में बारिश संबंधी गतिविधियों में पिछले कुछ दिन में कमी दर्ज की गई है, लिहाजा अब हफ्ते भर मौसम शुष्क रहने व आमतौर पर बारिश नहीं होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी।

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में राज्य में बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा पूर्वी राजस्थान में कुछेक स्थानों पर हल्की बारिश होने और बादल गरजने का अनुमान है।

विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में 21 सितंबर से मौसम शुष्क रहने का अनुमान है और कुछेक स्थानों पर ही हल्की बारिश हो सकती है।

विभाग के अनुसार 27 सितंबर से शुरू होने वाले हफ्ते के दौरान राज्य के पूर्वी भागों में बारिश संबंधी गतिविधियां बढ़ने की संभावना है और पूर्वी राजस्थान के कुछ स्थानों पर सामान्य से अधिक बारिश होने के आसार हैं।

वहीं, पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान में कुछेक स्थान पर हल्की बारिश हुई तथा पश्चिमी राजस्थान में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा।

सर्वाधिक 10.7 मिलीमीटर बारिश डबोक (उदयपुर) में दर्ज की गई है। इस दौरान राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर (38.2 डिग्री) में दर्ज किया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\