Rohit Sharma ने टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया, कहीं यह बात

रोहित ने ‘बीसीसीआई डॉट टीवी’ को एक साक्षात्कार में बताया, ‘‘हम खिलाड़ियों के बीच एक मजबूत रिश्ता बनाना चाहते हैं जिससे हमें अपने लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी और हां, राहुल भाई निश्चित रूप से ऐसा करने में हमारी मदद करेंगे. इसलिये हम ऐसा करने के लिये तैयार हैं.’’

रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ (Photo Credits: Instagram)

मुंबई: भारत (India) की सफेद गेंद की टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) खिलाड़ियों के बीच ‘मजबूत रिश्ता’ बनाना चाहते हैं और उम्मीद करते हैं कि टीम के उत्कृष्टता के इस लक्ष्य को हासिल करने में मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) उनकी मदद करेंगे. रोहित को हाल में विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह भारत की वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया गया. रोहित चाहते हैं कि टीम बाहर की बातों पर ध्यान नहीं दे क्योंकि लंबे समय में सिर्फ यही मायने रखेगा कि खिलाड़ी एक दूसरे के बारे मे क्या सोचते हैं. वनडे टीम का कप्तान बनने के बाद Rohit Sharma ने अपने रोल के बारे में खुलकर की बात, यहां पढ़ें पूरी खबर

रोहित ने ‘बीसीसीआई डॉट टीवी’ को एक साक्षात्कार में बताया, ‘‘हम खिलाड़ियों के बीच एक मजबूत रिश्ता बनाना चाहते हैं जिससे हमें अपने लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी और हां, राहुल भाई निश्चित रूप से ऐसा करने में हमारी मदद करेंगे. इसलिये हम ऐसा करने के लिये तैयार हैं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब आप भारत के लिये खेलोगे तो काफी दबाव होगा. काफी लोग काफी सारी बातें बोलेंगे, सकारात्मक और नकारात्मक. क्रिकेटर के तौर पर मेरे लिये व्यक्तिगत रूप से महत्वपूर्ण यही है कि मेरा ध्यान अपने काम पर लगा रहे, न कि अन्य लोग किस बारे में बात कर रहे हैं. आपका इन चीजों पर नियंत्रण नहीं होता.’’

भारतीय कप्तानों के लिये पिछले कुछ वर्षों में मंत्र यही रहा है कि ‘नियंत्रित करने वाली चीजों पर ही नियंत्रण करो’ और रोहित भी इससे इतर नहीं हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैं हमेशा यह कहता रहा हूं और लाखों बार मैं यही कहूंगा, यह संदेश टीम के लिये भी है, टीम समझती है कि जब आप बड़े टूर्नामेंट में खेलते हो तो काफी चर्चायें होंगी ही लेकिन हमारे लिये महत्वपूर्ण यह है कि उसी पर ध्यान लगायें कि हमें क्या करना है.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\