IND vs SL 2023: स्पिन हरफनमौला विभाग में हमारी टीम काफी मजबूत: कोच राहुल द्रविड़

मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाजी हरफनमौला विभाग से खुश है और उन्होंने कहा कि इस समय टीम इस विभाग में काफी मजबूत हैं . द्रविड़ ने यह संकेत दिया कि रविंद्र जडेजा जल्दी ही टीम में होंगे जिससे स्पिन हरफनमौला विभाग में भारत और मजबूत हो जायेगा .

IND vs SL 2023: स्पिन हरफनमौला विभाग में हमारी टीम काफी मजबूत: कोच राहुल द्रविड़

पुणे, 6 जनवरी : मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाजी हरफनमौला विभाग से खुश है और उन्होंने कहा कि इस समय टीम इस विभाग में काफी मजबूत हैं . द्रविड़ ने यह संकेत दिया कि रविंद्र जडेजा जल्दी ही टीम में होंगे जिससे स्पिन हरफनमौला विभाग में भारत और मजबूत हो जायेगा .

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 में भारत की 16 रन से हार के बाद द्रविड़ ने कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि हमारा स्पिन हरफनमौला विभाग इस समय काफी मजबूत है .’’ उन्होंने कहा ,‘‘ शाहबाज अहमद भी टीम का हिस्सा थे . वाशिंगटन सुंदर भी हैं और फिर जडेजा भी आ जायेंगे .हम टीम से खुश हैं .’ अक्षर पटेल ने इस मैच में दो विकेट लेने के साथ 31 गेंद में 65 रन बनाये . कोच ने कहा कि इससे उनके पास विकल्प बढ गए हैं . यह भी पढ़ें : IND vs SL 3rd T20 2023: श्रीलंका के खिलाफ निर्णायक मुकाबले से पहले जाने कैसा रहा है राजकोट में भारतीय टीम का इतिहास

उन्होंने कहा ,‘‘ टी20 क्रिकेट में जब भी मौका मिलता है, उसने अच्छा प्रदर्शन किया है . यह अच्छा संकेत है . उसके जैसे खिलाड़ी , सुंदर और जडेजा के आने से हमारे पास विकल्प बढ जायेंगे .’’ कोच ने यह भी कहा कि तेज गेंदबाजी में शिवम मावी के प्रदर्शन से कप्तान हार्दिक पंड्या काफी खुश हैं . मावी ने इस मैच में तेजी से 26 रन भी बनाये . द्रविड़ ने कहा ,‘‘ तेज गेंदबाजी में हम हार्दिक पर काफी निर्भर हैं . हम चाहते हैं कि दूसरे खिलाड़ी भी आगे आयें . मावी की बल्लेबाजी देखकर अच्छा लगा . उसने कप्तान के चेहरे पर मुस्कान ला दी . तेज गेंदबाजों को इस तरह बल्लेबाजी करते देखकर अच्छा लगा .’’


संबंधित खबरें

Mumbai Airport Gold Smuggling: तीन अंडरवियर पहनकर कर रहा था सोने की तस्करी, आईडिया देखकर कस्टम अधिकारी भी हुए हैरान, मुंबई एयरपोर्ट की घटना

Sri Lanka vs Australia 2nd ODI 2025 Live Streaming: दूसरा वनडे में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से उतरेगी श्रीलंका, जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

WPL 2025 Full Schedule And All Teams Squad: महिला प्रीमियर लीग का तीसरा सीजन 14 फरवरी से होगा शुरू, यहां देखें पूरा कार्यक्रम, लाइव स्ट्रीमिंग और सभी टीमों की स्क्वाड

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी पूरी या अधूरी! इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में मिले 3 पॉजिटिव पॉइंट्स

\