देश की खबरें | हम चिकित्सा पैनल के संपर्क में लेकिन स्थल में बदलाव का आग्रह नहीं किया: श्रीलंका टीम मैनेजर

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. वायु प्रदूषण के कारण यहां बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप मुकाबले को लेकर अनिश्चितता के बीच श्रीलंका क्रिकेट टीम के मैनेजर महिंदा हेलेनगोडा ने रविवार को कहा कि वे चिकित्सा पैनल के संपर्क में हैं और सोमवार को होने वाले मैच को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के फैसले का पालन करेंगे।

नयी दिल्ली, पांच नवंबर वायु प्रदूषण के कारण यहां बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप मुकाबले को लेकर अनिश्चितता के बीच श्रीलंका क्रिकेट टीम के मैनेजर महिंदा हेलेनगोडा ने रविवार को कहा कि वे चिकित्सा पैनल के संपर्क में हैं और सोमवार को होने वाले मैच को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के फैसले का पालन करेंगे।

हेलेनगोडा ने हालांकि स्पष्ट किया कि श्रीलंका की टीम ने आईसीसी से सोमवार को होने वाले मुकाबले के स्थल को बदलने का आग्रह नहीं किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम श्रीलंका में अपने चिकित्सा पैनल के लगातार संपर्क में हैं। असल में जो प्रोफेसर प्रभारी हैं, वह पहले ही भारत आ चुके हैं। वह एक सम्मेलन के लिए आए थे और टीम डॉक्टर के जरिए हम उनके संपर्क में हैं।’’

हेलेनगोडा ने कहा, ‘‘बेशक हमारी नजरें सूचकांक पर हैं। लेकिन बेशक आईसीसी हमारा मार्गदर्शन करेगा और मुझे लगता है कि यहां उनके पास मेडिकल पैनल है और इसलिए वे हमें निर्देश देंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आज जब हम आए तो हमें मास्क पहनने के लिए कहा गया लेकिन यह इस पर निर्भर करेगा कि बहर सूचकांक (वायु गुणवत्ता सूचकांक) क्या है और फिर हम फैसला करेंगे।’’

पिछले चार दिनों से वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 अंक से ऊपर है और वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है जिसके बाद श्रीलंकाई टीम को शनिवार को अपना ट्रेनिंग सत्र रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

यह पूछे जाने पर कि क्या श्रीलंका टीम ने मैच का स्थान बदलने के लिए आईसीसी से अनुरोध किया था, हेलेनगोडा ने कहा, ‘‘हमने (स्थल) बदलाव का अनुरोध नहीं किया था लेकिन हम आईसीसी से पूछ रहे थे कि क्या होगा क्योंकि जब हम यहां आए तो हमने देखा कि बांग्लादेश टीम ने (अभ्यास) रद्द कर दिया था और हमने बाहर का माहौल देखा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘तो हमने बस उनसे पूछा कि योजना क्या है। उन्होंने कहा कि वे चर्चा करेंगे और फिर वे बताएंगे। मुझे लगता है कि उन्होंने यहां कुछ उपकरण लगाए हैं और उनके पास जांच के लिए विशेषज्ञ हैं और वे उनकी मदद कर रहे हैं।’’

इस बीच आईसीसी ने जाने माने श्वास रोग विशेषज्ञ रणदीप गुलेरिया की सलाह ली है और वायु प्रदूषण से बचने के लिए पानी का छिड़काव करने तथा ड्रेसिंग रूम में ‘एयर प्यूरिफायर’ (हवा को साफ करने वाले यंत्र) लगाने जैसे कदम उठाए हैं।

हेलेनगोडा ने कहा, ‘‘वह हमें पहले ही सूचित कर चुके हैं कि वे मुकाबले के आयोजन की योजना बना रहे हैं। इसलिए हम वही करेंगे जो आईसीसी कहेगा।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\