देश की खबरें | बारिश के कारण दिल्ली में जलभराव, यातायात बाधित

नयी दिल्ली, 23 अगस्त राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्सों में शुक्रवार को भारी बारिश हुई जिससे कई इलाकों में जलभराव हो गया और यातायात बाधित हुआ।

मौसम विभाग के अनुसार बारिश के कारण अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट आई।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दक्षिण, पूर्व, उत्तर-पश्चिम और मध्य दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में बारिश हुई।

बारिश के बाद अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री कम है जबकि बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस था।

शाम 5:30 बजे आर्द्रता का स्तर 80 प्रतिशत रहा।

आईएमडी ने शनिवार को आसमान में सामान्यतः बादल छाए रहने तथा गरज के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 डिग्री और 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

शनिवार को राजधानी ‘ग्रीन जोन’ में रहेगी अर्थात कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है, लेकिन इसके एक दिन बाद यह 'येलो अलर्ट' में बदल जाएगा।

मौसम वैज्ञानिकों ने अगले सात दिन के लिए अपने पूर्वानुमान में हल्की से मध्यम बारिश तथा गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान लगाया है।

शुक्रवार को बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में सड़कों पर पानी भर गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ।

आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष अगस्त महीना के राष्ट्रीय राजधानी में सबसे अधिक वर्षा वाला महीना रहने की संभावना है। यहां अब तक 269.9 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है जो पिछले एक दशक में सबसे अधिक है।

आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार 23 अगस्त तक दिल्ली में 274 मिमी बारिश हुई जो अगस्त 2014 में दर्ज अधिकतम बारिश से अधिक है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)