नयी दिल्ली, चार सितंबर राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को हुई बारिश के कारण कई हिस्सों में जलभराव और यातायात प्रभावित हुआ।
दिनभर बादल छाए रहने और हवाएं चलने के कारण तापमान में चार डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, आयानगर में दिन में साढ़े 11 बजे से दोपहर ढाई बजे के बीच तीन घंटे की अवधि में 50 मिमी बारिश दर्ज की गई।
आईएमडी के अनुसार नरेला में 34.5 मिमी, जबकि शहर के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग में 7.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। रिज क्षेत्र में 11.8 मिमी, दिल्ली विश्वविद्यालय क्षेत्र में 20 मिमी और लोदी रोड में 4.4 मिमी बारिश दर्ज की गई।
दिल्ली यातायात पुलिस ने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट के माध्यम से लोगों को यातायात व्यवधान और सड़क मार्ग परिवर्तन के बारे में सूचित किया तथा यात्रियों को कई क्षेत्रों में जलभराव के कारण वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी।
यातायात पुलिस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘सत्य निकेतन बस स्टैंड के पास भारी जलभराव के कारण सफदरजंग अस्पताल से धौला कुआं की ओर रिंग रोड पर यातायात प्रभावित है। कृपया अपनी यात्रा की योजना इसे देखते हुए बनाएं।’’
जलमग्न सड़क के वीडियो के साथ एक अन्य पोस्ट में पुलिस ने कहा, ‘‘जीटीके डिपो के सामने जलभराव के कारण जीटीके रोड पर यातायात प्रभावित है।’’ पुलिस के अनुसार, मुंडका और कुछ अन्य इलाकों में भी यातायात प्रभावित हुआ।
बारिश के कारण दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 32.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। मंगलवार को राजधानी में तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।
आईएमडी ने बृहस्पतिवार को दिल्ली में सामान्य रूप से बादल छाए रहने और मध्यम बारिश का पूर्वानुमान और ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है। ‘येलो अलर्ट’ खराब मौसम तथा स्थिति के और अधिक बिगड़ने की आशंका को दर्शाता है, जिससे जन-जीवन प्रभावित हो सकता है।
मौसम संबंधी आंकड़ों के अनुसार, दिन में आर्द्रता 98 प्रतिशत से 85 प्रतिशत के बीच रही। मौसम विभाग ने कहा कि बृहस्पतिवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, बुधवार को दिल्ली में 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम चार बजे 69 के साथ ‘‘संतोषजनक’’ श्रेणी में दर्ज किया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)