देश की खबरें | भारत की विविधता में एकता के विचार पर हमले के प्रति बच्चों को आगाह करें: खरगे ने शिक्षकों से कहा

नयी दिल्ली, चार सितंबर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार को शिक्षकों से अपील की कि वे भारत की विविधता में एकता के विचार पर हो रहे हमले के प्रति बच्चों को आगाह करें और वर्तमान समय में इतिहास को खराब करने के प्रयासों के बारे में भावी पीढ़ी को शिक्षित करें।

खरगे ने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे अपने विद्यार्थियों को भारत के संविधान, उसके मूल्यों तथा संविधान की प्रस्तावना के महत्व के बारे में शिक्षित करते रहें।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भारत में साल 1962 से डॉ. एस. राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि राधाकृष्णन चाहते थे कि उनके जन्मदिन को भारत के शिक्षकों के सम्मान में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए।

उन्होंने कहा, ''हमारी संस्कृति में प्राचीन काल से ही गुरुओं को शिक्षक के रूप में सम्मान दिया जाता रहा है और उनका आदर किया जाता रहा है क्योंकि वे सच्चे राष्ट्र निर्माता हैं। वे न केवल किसी व्यक्ति को शिक्षित करते हैं, बल्कि राष्ट्र के भविष्य को आकार देते हैं।''

खरगे ने कहा कि वे समाज को सच्चाई, ईमानदारी और सत्य के मार्ग पर चलना सिखाते हैं। वे देशभक्ति, कड़ी मेहनत, समर्पण, न्याय और समानता के मूल्यों की शिक्षा देकर हमारी भावी पीढ़ियों का मार्गदर्शन और चरित्र निर्माण करते हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हम अपने शिक्षकों की कड़ी मेहनत और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान के लिए हमेशा उनके आभारी रहेंगे।''

खरगे ने कहा, ''इस अवसर पर मैं देश भर के सभी शिक्षकों से अपील करता हूं कि वे अपने विद्यार्थियों को भारत के संविधान, उसके मूल्यों तथा संविधान की प्रस्तावना के महत्व के बारे में शिक्षित करते रहें।''

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)