चंडीगढ़, 28 दिसंबर : हरियाणा विधानसभा (Haryana Legislative Assembly) में मंगलवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विपक्षी दल कांग्रेस के सदस्यों के बीच जुबानी जंग छिड़ गई जब शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा के दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर सरकारी होर्डिंग्स को विरूपित करके नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया.
विधानसभा के तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन, गुप्ता ने आरोप लगाया कि विस्तारित समय सीमा तक संपत्ति कर का भुगतान करने के बारे में लोगों को याद दिलाने के लिए लगाए गए होर्डिंग्स को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ‘‘विरूपित’’ कर दिया. गुप्ता ने आरोप लगाया कि इन होर्डिंग्स के ऊपर ‘भारत जोड़ो’ यात्रा के होर्डिंग्स लगा दिए गए. यह भी पढ़ें : Bharat Jodo Yatra: ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल होंगी महबूबा मुफ्ती, ‘अदम्य साहस’ के लिए राहुल गांधी की प्रशंसा की
मंत्री द्वारा ‘भारत जोड़ो’ यात्रा पर कटाक्ष करते हुए पूर्व प्रधानमंत्रियों जवाहरलाल नेहरू और राजीव गांधी से संबंधित कुछ टिप्पणियों के बाद कांग्रेस विधायक सदन में आसन के पास चले गए. अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने मंत्री की टिप्पणी को सदन की कार्यवाही से हटा दिया.