देश की खबरें | मणिपुर में एमएनपीएफ का वांछित उग्रवादी गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मणिपुर में असम राइफल्स कमांडेंट के काफिले पर घात लगाकर हमला करने के मामले में मणिपुर नगा पीपुल्स फ्रंट (एमएनपीएफ) के एक वांछित उग्रवादी को गिरफ्तार किया गया है। एनआईए के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
दिल्ली, छह नवंबर मणिपुर में असम राइफल्स कमांडेंट के काफिले पर घात लगाकर हमला करने के मामले में मणिपुर नगा पीपुल्स फ्रंट (एमएनपीएफ) के एक वांछित उग्रवादी को गिरफ्तार किया गया है। एनआईए के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
एजेंसी के प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए), असम राइफल्स और पुलिस की एक संयुक्त टीम ने शनिवार को पूर्वी इंफाल जिले के यिंगंगपोकपी में एक विशेष अभियान चलाया और उखरूल जिले के न्यू कैनन गांव के निवासी माचुकरिंग जमशिम शिमरे उर्फ “निंगखम” को गिरफ्तार कर लिया।
अधिकारी ने कहा कि एनआईए ने शिमरे पर चार लाख रुपये का नकद इनाम घोषित किया था, जो एमएनपीएफ का सक्रिय सदस्य है और हमले में प्रत्यक्ष रूप से शामिल था।
पिछले साल 13 नवंबर को मणिपुर के चूड़ाचांदपुर जिले के सियालसिह गांव के पास सशस्त्र उग्रवादियों ने असम राइफल्स की 46वीं बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विप्लव त्रिपाठी के काफिले पर घात लगाकर हमला किया था, जिसमें कर्नल त्रिपाठी, उनकी पत्नी, बेटे और बल के चार जवानों की मौत हो गई थी। हमले में असम राइफल्स के छह जवान घायल हो गए थे।
घात लगाकर हमले के मामले में चूड़ाचांदपुर के सिंगनघाट थाने में भारतीय दंड संहिता, शस्त्र अधिनियम, गैरकानूनी गतिविधि (निवारण) अधिनियम और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
प्रवक्ता ने कहा कि एनआईए ने पिछले साल 27 नवंबर को फिर से मामला दर्ज किया और जांच शुरू की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)