जम्मू-कश्मीर: जिला विकास परिषद के दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू, कड़ी सुरक्षा के किए पुख्ता इंतजाम

जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड और कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच जिला विकास परिषद के दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि दिन चढ़ने और तापमान बढ़ने के साथ मतदान में तेजी आने की संभावना है. डीडीसी के दूसरे चरण के चुनाव के लिए 321 उम्मीदवार मैदान में हैं और इस चरण में पंजीकृत 7.90 लाख मतदाताओं के लिए 2,142 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं.

जम्मू-कश्मीर मतदान (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर, 1 दिसंबर: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में कड़ाके की ठंड और कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच जिला विकास परिषद (District Development Council) के दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. एक अधिकारी ने बताया, "मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ. शुरुआती सूचना के अनुसार सुबह-सुबह कड़ाके की ठंड के कारण बहुत कम लोग मतदान केन्द्रों पर पहुंचे हैं." उन्होंने कहा कि दिन चढ़ने और तापमान बढ़ने के साथ मतदान में तेजी आने की संभावना है. डीडीसी के दूसरे चरण के चुनाव के लिए 321 उम्मीदवार मैदान में हैं और इस चरण में पंजीकृत 7.90 लाख मतदाताओं के लिए 2,142 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं.

जम्मू-कश्मीर में 280 सीटें हैं जिनमें से दूसरे चरण में 43 पर चुनाव हो रहा है. इनमें से 25 कश्मीर में और 18 जम्मू में हैं. केन्द्र शासित प्रदेश में 83 सरपंच पदों के लिए चुनाव हो रहा है जिसके लिए 223 उम्मीदवार मैदान में हैं. इसके अलावा 331 पंच पदों पर उपचुनाव हो रहे हैं जिसके लिए 700 से ज्यादा प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

यह भी पढ़ें: Jammu-Kashmir: कोविड-19 को लेकर जम्मू-कश्मीर में 31 दिसंबर तक स्कूल- कॉलेज रहेंगे बंद, 50% क्षमता के साथ खुलेंगे सिनेमा हॉल, SOP जारी

प्रशासन ने घाटी के सभी 1,300 मतदान केन्द्रों को संवेदनशील घोषित किया है. जम्मू-कश्मीर के निर्वाचन आयुक्त के. के.शर्मा ने सोमवार को कहा, "सुरक्षा के दृष्टिकोण से कश्मीर के लगभग सभी मतदान केन्द्र संवेदनशील हैं. घाटी के मतदान केन्द्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया करायी गई है."

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\