जरुरी जानकारी | वोडाफोन आइडिया के बोर्ड ने 25,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना को मंजूरी दी

नयी दिल्ली, चार सितंबर समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) बकाये के भुगतान से जूझ रही दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया (वीआईएल) के निदेशक मंडल ने 25,000 करोड़ रुपये कोष जुटाने की योजना को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा है कि यह राशि इक्विटी और ऋण के रूप में जुटाई जाएगी। कंपनी अधिकतम 25,000 रुपये जुटाएगी।

यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश: डॉक्टर कफील खान कांग्रेस के करीब, पार्टी में हो सकते हैं शामिल.

सूचना में कहा गया है, ‘‘कुल 15,000 करोड़ रुपये के गारंटी और बिना गारंटी वाले गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) एक या अधिक किस्तों में सार्वजनिक पेशकश या निजी नियोजन के आधार पर जारी किए जा सकते हैं।’’

कंपनी यह राशि जुटाने के लिए शेयरधारकों तथा अन्य से आवश्यक मंजूरियां लेगी। उच्चतम न्यायालय ने कुछ दिन पहले ही दूरसंचार कंपनियों को समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) बकाये के 10 प्रतिशत का भुगतान इसी साल करने का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़े | बैंगलुरू: नौ महीनों से 50 करोड़ के घोटाला मामले में पूर्व बैंक कर्मचारी गिरफ्तार..

कंपनियों को शेष बकाये का भुगतान अगले दस साल के दौरान 10 किस्तों में करना होगा, जिसकी शुरुआत अगले वित्त वर्ष से होगी। इस घटनाक्रम के कुछ ही दिन बाद वोडाफोन आइडिया के निदेशक मंडल ने 25,000 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी है।

नकदी संकट से जूझ रही वोडाफोन आइडिया धन जुटाकर कुछ राहत पा सकती है। कंपनी का घाटा लगातार बढ़ रहा है। उनकी प्रति ग्राहक औसत आय (एआरपीयू) घट रही है और ग्राहकों की संख्या में भी कमी आ रही है। कंपनी पर करीब 50,000 करोड़ रुपये का एजीआर का बकाया है।

अजय

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)