देश की खबरें | वीवो पीएमएलए मामला : अदालत ने आरोपियों की ईडी हिरासत दो दिन के लिए बढ़ायी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली की एक अदालत ने चीनी स्मार्टफोन निर्माता वीवो के खिलाफ धन शोधन मामले में गिरफ्तार लावा इंटरनेशनल मोबाइल कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) हरी ओम राय समेत तीन लोगों की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत सोमवार को दो दिन के लिए बढ़ा दी।
नयी दिल्ली, 16 अक्टूबर दिल्ली की एक अदालत ने चीनी स्मार्टफोन निर्माता वीवो के खिलाफ धन शोधन मामले में गिरफ्तार लावा इंटरनेशनल मोबाइल कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) हरी ओम राय समेत तीन लोगों की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत सोमवार को दो दिन के लिए बढ़ा दी।
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश देवेंद्र कुमार जांगला ने लावा मोबाइल कंपनी के प्रबंध निदेशक राय, नितिन गर्ग और चीनी नागरिक गुआंगवेन कुआंग की हिरासत 18 अक्टूबर तक बढ़ाते हुए कहा कि ईडी के पास ‘‘हिरासत अवधि बढ़ाने की मंजूरी दिए जाने का आधार है।’’
आरोपियों को ईडी की हिरासत अवधि पूरी होने पर अदालत में पेश किया गया था।
अदालत ने निर्देश दिया कि पूछताछ ऐसे स्थान पर की जाए जहां सीसीटीवी कैमरे लगे हो और फुटेज को संरक्षित की जाए।
आरोपियों को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया था।
ईडी ने पिछले साल जुलाई में कंपनी और उससे जुड़े व्यक्तियों पर छापा मारा था, जिसमें चीनी नागरिकों और कई भारतीय कंपनियों से जुड़े एक बड़े धन शोधन गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा किया गया था।
ईडी ने तब आरोप लगाया था कि भारत में करों के भुगतान से बचने के लिए वीवो द्वारा 62,476 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि ‘‘अवैध रूप से’’ चीन को अंतरित की गई थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)