जरुरी जानकारी | आईफोन विनिर्माण संयंत्र में हिंसा पर विस्ट्रॉन ने कहा, कंपनी पर कोई उल्लेखनीय असर नहीं

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. एपल के लिए ठेके पर विनिर्माण करने वाली ताइवान की कंपनी विस्ट्रॉन कॉरपोरेशन ने कहा कि उसके कर्नाटक स्थित संयंत्र में हाल में हुई हिंसा का उस पर कोई उल्लेखनीय असर नहीं होगा।

बेंगलुरु, 21 दिसंबर एपल के लिए ठेके पर विनिर्माण करने वाली ताइवान की कंपनी विस्ट्रॉन कॉरपोरेशन ने कहा कि उसके कर्नाटक स्थित संयंत्र में हाल में हुई हिंसा का उस पर कोई उल्लेखनीय असर नहीं होगा।

कोलार जिसले के नरसापुरा स्थित विस्ट्रॉन के आईफोन विनिर्माण संयंत्र में 12 दिसंबर को कथित रूप से वेतन और ओवर टाइम भुगतान में देरी के चलते तोड़ृफोड़ हुई थी।

कंपनी ने ताइवान शेयर बाजार को बताया, ‘‘भारत में हमारे नरसापुरा संयंत्र की घटना के संबंध में संबंधित सरकारी अधिकारियों के सहयोग से जांच जारी है, साथ ही संबंधित बीमा दावे भी शामिल हैं। कंपनी अपने ग्राहकों के साथ मिलकर संबंधित मुद्दों और परिचालन को सही करने के लिए काम करेगी।’’

कंपनी ने आगे कहा, ‘‘चूंकि नरसापुरा संयंत्र का परिचालन नया है और वहां खेप की मात्रा भी अभी कम है, इसलिए घटना का विस्ट्रॉन पर उल्लेखनीय असर नहीं होगा।’’

विस्ट्रॉन ने इस मामले में एपल द्वारा जांच शुरू किए जान पर कहा कि कंपनी की नीतियों के आधार पर वह ग्राहकों के साथ व्यापार व्यवस्था पर कोई टिप्पणी नहीं करेगी।

ऐपल ने शनिवार को कहा था कि उसने उसने विस्ट्रॉन को प्रोबेशन पर रखा है और जांच के नतीजे आने तक उसे कोई नया ठेका नहीं दिया जाएगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\