Sudan Violence: सूडान में हिंसा के कारण अक्टूबर तक 10 लाख लोग दूसरे देशों में शरण ले सकते हैं: संयुक्त राष्ट्र

सूडान में जनरल अब्देल-फतेह बुरहान की अगुवाई वाली सेना और जनरल मोहम्मद हमदान दगलू के नेतृत्व वाले अर्धसैनिक बल ‘रैपिड सपोर्ट फोर्सेज़’ (आरएसपी) के बीच मध्य अप्रैल से लड़ाई छिड़ी हुई है

(Photo Credits: Twitter)

28 जून: सूडान में जनरल अब्देल-फतेह बुरहान की अगुवाई वाली सेना और जनरल मोहम्मद हमदान दगलू के नेतृत्व वाले अर्धसैनिक बल ‘रैपिड सपोर्ट फोर्सेज़’ (आरएसपी) के बीच मध्य अप्रैल से लड़ाई छिड़ी हुई हैदेश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि तब से तीन हज़ार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है वहीं संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, 25 लाख लोग विस्थापित हुए हैं. यह भी पढ़े: Sudan Violence: सूडान में संघर्ष के बीच लोगों का देश छोड़ने का सिलसिला जारी

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग में सहायक सचिव रऊफ मज़ौ ने मंगलवार को जिनेवा में बताया,  हम बात कर रहे थे कि छह महीने में तकरीबन एक लाख लोग चाड चले गए हैं अब चाड में हमारे सहकर्मियों ने आंकड़ों को संशोधित किया और यह संख्या 2.45 लाख बताई है  हिंसा से पश्चिम दारफर प्रांत बुरी तरह से प्रभावित है.

रऊफ ने बताया कि अबतक 5.60 लाख लोगों ने पड़ोसी देशों में शरण ली है और उनका पहला स्थान मिस्र है उन्होंने कहा कि हिंसा बढ़ने की आशंका है तथा और सूडानी देश छोड़ कर मिस्र जा सकते हैं हालांकि अमेरिका और सऊदी अरब ने सेना और आरएसपी के बीच सऊदी शहर जेद्दा में शांति वार्ता कराई लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\