देश की खबरें | छत्तीसगढ़ में मुखबिर होने के संदेह में ग्रामीण की हत्या

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राज्य के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में संदिग्ध नक्सलियों ने पुलिस का मुखबिर होने के संदेह में एक ग्रामीण की धारदार हथियार से वार करके हत्या कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

नारायणपुर (छत्तीसगढ़), 27 अगस्त राज्य के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में संदिग्ध नक्सलियों ने पुलिस का मुखबिर होने के संदेह में एक ग्रामीण की धारदार हथियार से वार करके हत्या कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र के कढ़हागांव में संदिग्ध नक्सलियों ने रामलाल पोटाई (38) की धारदार हथियार से वार करके हत्या कर दी है।

उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि शुक्रवार रात करीब 08.30 बजे चार अज्ञात सशस्त्र नक्सली ग्रामीण वेशभूषा में पोटाई के घर पहुंचे और उसपर मुखबिर होने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि बाद में नक्सली पोटाई को बांधकर बाहर ले गए और कुल्हाडी से वार करके उसकी हत्या कर दी और वहां से फरार हो गए।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल को घटनास्थल पर रवाना किया गया और शव को बरामद किया गया। पुलिस ने घटनास्थल से नक्सलियों का पर्चा भी बरामद किया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\