देश की खबरें | कर्नाटक में कांग्रेस की जीत, महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार पर जनता की जीत : हुड्डा

फरीदाबाद, 13 मई हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कर्नाटक में कांग्रेस की अप्रत्याशित जीत को लोगों की जीत बताते हुए कहा कि यह जीत महंगाई, बेरोजगारी एवं भ्रष्टाचार पर जनता की विजय है।

हुड्डा ने कहा कि देश में कांग्रेस की लहर चल उठी है और अब हरियाणा समेत हर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि अब इस जनविरोधी भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल लें और जन-जन को इस सरकार का असली चेहरा दिखाने का काम करें।

हुड्डा शनिवार को फरीदाबाद के सराय टोल प्लाजा पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला के नेतृत्व में आयोजित स्वागत समारोह में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी ने महंगाई, भ्रष्टाचार एवं बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की ।

उन्होंने कहा कि आज पूरे देश की जनता इन समस्याओं से ग्रस्त है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)