Jammu and kashmir Bus Attack: जम्मू-कश्मीर में श्रद्धालुओं की बस पर हुए आतंकी हमले के खिलाफ विहिप ने दिल्ली में किया प्रदर्शन

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में श्रद्धालुओं को ले जा रही एक बस पर हुए आतंकी हमले के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के सदस्यों ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को प्रदर्शन किया.

नयी दिल्ली, 12 जून : जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में श्रद्धालुओं को ले जा रही एक बस पर हुए आतंकी हमले के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के सदस्यों ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को प्रदर्शन किया. इस आतंकी हमले में नौ लोग मारे गए थे.

विहिप के एक पदाधिकारी ने कहा,‘‘विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन किया. जो लोग मारे गए और घायल हुए, वे वैष्णो देवी जा रहे थे.’’ उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारी भारत की राष्ट्रपति को संबोधित करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपेंगे, जिसमें इस आतंकवादी हमले के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जाएगी. यह भी पढ़ें : Modi Cabinet 3.0: एस. जयशंकर, अश्विनी वैष्णव, भूपेंद्र यादव ने संभाला कार्यभार, बताई अपनी प्राथमिकताएं

रियासी जिले में रविवार शाम आतंकवादियों ने तेरयाथ गांव के पास तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर गोलीबारी की, जिससे नौ लोगों की मौत हो गई और 41 अन्य घायल हो गए थे. शिव खोड़ी मंदिर से कटरा जा रही 53 सीटों वाली बस गोलीबारी के बाद गहरी खाई में गिर गई थी. बस में उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली के तीर्थयात्री सवार थे.

Share Now

\