Singhu border Murder Case: दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर पंजाब के युवक की हत्या अतिदुखद एवं शर्मनाक: मायावती
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

लखनऊ, 16 अक्टूबर : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर पंजाब के एक दलित युवक की गयी नृशंस हत्या अति-दुखद एवं शर्मनाक बताया है . मायावती ने शनिवार को ट्वीट किया, ''दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर पंजाब के एक दलित युवक की नृशंस हत्या अति-दुखद एवं शर्मनाक है.

पुलिस घटना को गंभीरता से लेते हुए दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करे तथा पंजाब के दलित मुख्यमंत्री भी लखीमपुर खीरी की तरह पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए की मदद एवं सरकारी नौकरी दें, बीएसपी की यह माँग.'' गौरतलब हैं कि दिल्ली-हरियाणा की सीमा पर सिंघु स्थित किसानों के प्रदर्शन स्थल के नजदीक एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या किये जाने की बात सामने आयी थी . यह भी पढ़ें : G-23 पर पलटवार करते हुए बोलीं सोनिया गांधी- ‘मैं ही पार्टी की स्थायी अध्यक्ष हूं’

पंजाब के तरन तारन जिले के निवासी लखबीर सिंह (35) का पुलिस बैरीकेड से बंधा शव उस मंच के पास मिला जिसे दस महीने से प्रदर्शन कर रहे किसानों ने तैयार कर रखा है. उसके शरीर पर धारदार हथियार के वार के 10 निशान मिले थे.