चीन में वाहन बिक्री मार्च में 48.4 प्रतिशत गिरी

बीजिंग, 11 अप्रैल (एपी) चीन में वाहन बिक्री मार्च में सालाना आधार पर 48.4 प्रतिशत गिर गयी।

चीन वाहनों का सबसे बड़ा वैश्विक बाजार है, लेकिन कोरोना वायरस संकट के कारण मांग पर बहुत बुरा असर पड़ा है।

चीन के वाहन विनिर्माताओं के संघ ‘चाइना एसोसिएशन ऑफ ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स’ ने कहा कि एसयूवी, सेडान और मिनीवैन समेत सभी श्रेणियों की बिक्री लगभग 10 लाख इकाई रही। इसमें यदि ट्रक और बस की गिनती को मिला लें तो भी कुल वाहन बिक्री 43.3 प्रतिशत घटकर मात्र 14 लाख वाहन रही।

हालांकि बिक्री में इतनी गिरावट भी सुधार के रूप में देखी जा रही है। क्योंकि फरवरी में वाहन बिक्री में 81.7 प्रतिशत की रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गयी थी। इसका प्रमुख कारण कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए कार की दुकानों और डीलरशिप का बंद होना था।

कोरोना वायरस पर विजय हासिल करने की घोषणा के बाद चीन की सत्तासीन कम्युनिस्ट पार्टी ने कारखानों, रेस्तरां और दुकानों को मार्च में दोबारा खोलना शुरू किया। लेकिन लोग नौकरियों के जाने की संभावना के चलते बड़ी खरीद करने से बच रहे हैं।

वर्ष 2020 की जनवरी-मार्च अवधि में वाहनों की कुल बिक्री 45.4 प्रतिशत घटकर 29 लाख वाहन रही।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)