नयी दिल्ली, नौ जुलाई वेदांता लि. का शेयर बुधवार को तीन प्रतिशत से अधिक लुढ़क गया। अमेरिका की वित्तीय शोध कंपनी वायसराय रिसर्च की रिपोर्ट के बाद कंपनी का शेयर टूटा है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि उद्योगपति अनिल अग्रवाल का खनन समूह ‘वित्तीय रूप से नाजुक स्थिति’ में है और उसे कर्ज देने वाले वित्तीय संस्थानों के लिए गंभीर जोखिम की स्थिति बन गयी है।
वेदांता ने इन सभी आरोपों को ‘भ्रामक सूचनाओं पर आधारित और आधारहीन’ बताते हुए कहा कि इसके पीछे मकसद समूह को बदनाम करना है।
बीएसई में कारोबार के दौरान यह शेयर 7.71 टूटकर 421 रुपये पर आ गया। बाद में, इसने अपनी अधिकांश खोई हुई स्थिति वापस पा ली और 3.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 440.80 रुपये पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में यह शेयर कारोबार के दौरान एक समय 7.81 प्रतिशत की गिरावट के साथ 420.65 रुपये पर आ गया था। हालांकि, बाद में इसमें कुछ सुधार हुआ और अंत में यह 3.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 441.30 रुपये पर बंद हुआ।
कंपनी का बाजार मूल्यांकन 6,021.99 करोड़ रुपये घटकर 1,72,369.91 करोड़ रुपये रह गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY