
(Photo Credits ANI)
वाराणसी (उप्र), 21 फरवरी : वाराणसी के मिर्जामुराद के पास जीटी रोड पर शुक्रवार की सुबह कर्नाटक से प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की जीप रास्ते में एक खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे छह लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. यह भी पढ़ें : देश की खबरें | नोएडा : मृत अवस्था में मिला बैंककर्मी, परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया
मिर्जामुराद थाना प्रभारी अजय राज वर्मा ने बताया कि मिर्जामुराद के पास जीटी रोड पर शुक्रवार की सुबह तेज रफ्तार से आ रही कर्नाटक नंबर प्लेट वाली क्रूजर जीप रास्ते में खड़े एक खड़े ट्रक से टकरा गई.