खेल की खबरें | वल्ली, डुप्लेसी के अर्धशतक से दक्षिण अफ्रीका ए ने भारत ए से ड्रॉ खेला
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. यासीन वल्ली और जीन डु प्लेसी के नाबाद अर्धशतकों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ए ने पहले ‘अनधिकृत’ टेस्ट के चौथे और आखिरी दिन भारत ए को ड्रॉ पर रोका ।
पोशेफ्स्ट्रूम, 14 दिसंबर यासीन वल्ली और जीन डु प्लेसी के नाबाद अर्धशतकों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ए ने पहले ‘अनधिकृत’ टेस्ट के चौथे और आखिरी दिन भारत ए को ड्रॉ पर रोका ।
दक्षिण अफ्रीका ए ने दूसरी पारी में 42 ओवर में दो विकेट पर 152 रन बनाये जिसके बाद दोनों टीमों ने ड्रॉ पर सहमति जताई ।
इससे पहले भारत ए टीम पहली पारी में 417 रन पर आउट हुई ।
मेजबान टीम ने 12वें ओवर में दो विकेट 48 रन पर गंवा दिये थे । सलामी बल्लेबाज कैमरन डीन एस और तीसरे नंबर पर उतरे रूबिन हरमन सस्ते में आउट हो गए । इसके बाद वल्ली ने 137 गेंद में आठ चौकों की मदद से नाबाद 72 और डु प्लेसी ने 82 गेंद में पांच चौकों की मदद से नाबाद 50 रन बनाये ।
उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाजों को आसानी से खेला खासतौर पर प्रसिद्ध कृष्णा को जिन्होंने पहली पारी में हैट्रिक समेत पांच विकेट लिये थे ।
इससे पहले भारत ने पहली पारी में छह विकेट पर 377 रन से आगे खेलना शुरू किया जब शार्दुल ठाकुर 70 रन पर खेल रहे थे ।
वह अपने स्कोर में छह रन ही जोड़ सके और तेज गेंदबाज इवान जोंस की गेंद पर वल्ली को कैच दे बैठे । सौरभ कुमार ने 22 रन बनाये और भारत को 400 रन के पार ले गए ।
दक्षिण अफ्रीका के लिये जोंस ने चार विकेट लिये जबकि तेज गेंदबाज सिया प्लाजी ने तीन विकेट चटकाये ।
दूसरा अनधिकृत टेस्ट 26 दिसंबर से बेनोनी में शुरू होगा ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)