Corona Vaccination: देश में अब तक 58 लाख से अधिक लोगों को लगा कोविड-19 का टीका
कोरोना टीका (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि देश में अब तक 58 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया जा चुका है. मंत्रालय ने बताया कि सबसे ज्यादा टीके लगाए जाने के मामले में भारत अब अमेरिका, ब्रिटेन के बाद तीसरे स्थान पर है.मंत्रालय ने बताया कि 12 राज्यों असम, बिहार, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मणिपुर, ओडिशा, राजस्थान, त्रिपुरा और उत्तराखंड में रविवार को टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया गया.

एक अस्थायी रिपोर्ट में बताया गया कि रविवार शाम छह बजकर 40 मिनट तक 58,03,617 लोगों को कोविड-19 टीके लगे हैं. इसमें बताया गया कि अब तक 1,16,478 सत्रों का आयोजन किया गया है और रविवार को छह बजकर 40 मिनट तक 1,295 सत्रों का आयोजन हुआ.