देश की खबरें | दिल्ली में 18-44 आयु वर्ग के लोगों के लिये टीकाकरण पांचवे दिन भी रहा निलंबित :आतिशी
Corona

नयी दिल्ली, 28 मई राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 27 मई को 39 हजार लोगों का टीकाकरण किये जाने के बाद, दिल्ली की विधायक आतिशी ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में किसी भी आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण के लिये कोवैक्सीन का स्टॉक उपलब्ध नहीं है ।

आतिशी ने आनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिल्ली में 18 से 44 साल आयु वर्ग के लोगों का टीकाकारण आज पांचवे दिन भी लंबित रहा । उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली समेत तमाम राज्यों को युवाओं के टीकाकरण के लिये खुराक उपलब्ध नहीं मिल रही है, हालांकि, निजी अस्पतालों में इसकी कोई कमी नहीं है ।

आम आदमी पार्टी की नेता ने कहा, ''पांच दिन हो चुका है, दिल्ली में युवाओं का टीकाकारण रूका हुआ है । एक तरफ राज्य युवाओं को टीका लगाने में समर्थ नहीं हैं, वहीं दूसरी ओर निजी अस्पतालों में इसकी कोई कमी नहीं है और वे एक खुराक के लिये 900-1,350 रुपये तक वसूल रहे हैं ।

उन्होंने कहा कि 45 साल से ​अधिक आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है और उनके लिये भी कोवैक्सीन उपलब्ध नहीं है ।

विधायक ने कहा, ''कोई भी व्यक्ति जो कोवैक्सीन की दूसरी खुराक लेना चाहता है, दिल्ली में उसके लिये कोवैक्सीन उपलब्ध नहीं है, चाहे वह 18—44 साल आयु वर्ग में हो अथवा 45 साल से अधिक आयु वर्ग में ।''

उन्होंने कहा, ''दिल्ली में कल 39,020 लोगों का टीकाकरण किया गया, जबकि इसी दिल्ली में पहले 1.5 लाख लोगों का टीकाकरण होता था ।''

केंद्र के साथ साझा किये गये आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में 16 जनवरी से शुरू हुये टीकाकरण के बाद से अब तक 52.84 लाख खुराक दी जा चुकी है । इनमें से 36.79 लाख कोविशील्ड जबकि 16.04 लाख कोवैक्सीन की खुराक है ।

टीकाकरण की शुरूआत के बाद से अब तक दस मई को सबसे अधिक 1.41 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया था ।

आतिशी ने कहा कि अगर 18-44 साल आयु वर्ग में अगर किसी को टीका लेना है तो वह निजी अस्पतालों के माध्यम से ले सकता है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)