देश की खबरें | कर्नाटक में आठ मार्च से तीन हजार केन्द्रों पर टीकाकरण अभियान शुरू होगा: सुधाकर

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने शनिवार को कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल (पीएचसी) केन्द्रों, तालुक अस्पतालों और जिला अस्पतालों समेत लगभग तीन हजार केन्द्रों में आठ मार्च से कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू होगा और प्रत्येक दिन 1.5 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

बेंगलुरु, छह मार्च कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने शनिवार को कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल (पीएचसी) केन्द्रों, तालुक अस्पतालों और जिला अस्पतालों समेत लगभग तीन हजार केन्द्रों में आठ मार्च से कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू होगा और प्रत्येक दिन 1.5 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

कोविड मामलों को नियंत्रित करने के उद्देश्य से कम से कम अगले एक महीने तक भीड़भाड़ और आंदोलनों से बचने की आवश्यकता पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि बड़ी सभाओं में 500 से अधिक लोगों को अनुमति नहीं दी जाएगी और इस संबंध में आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

मंत्री ने आज राज्य में कोविड-19 स्थिति और टीकाकरण अभियान की प्रगति की समीक्षा के लिए एक बैठक की।

उनके हवाले से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि सोमवार से तीन हजार केन्द्रों में टीकाकरण अभियान शुरू होगा। मंत्री ने लोगों से टीका लगवाने के लिए आगे आने का आग्रह किया।

सुधाकर ने कहा कि संक्रमितों के संपर्क में आने वालों का पता लगाया जायेगा और केन्द्र ने प्रत्येक संक्रमित मामले में 20 प्राथमिक और माध्यमिक संपर्कों का पता लगाने का निर्देश दिया है।

पड़ोसी राज्यों केरल और महाराष्ट्र में संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़ने का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि सीमाओं पर सख्त उपाय किये जायेगे और बड़ी सभाओं पर पाबंदियों को कड़ा किया जायेगा।

सुधाकर ने कहा कि मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा उन जिलों के जिला प्रशासनों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस करेंगे जहां संक्रमण की दर अधिक है।

उन्होंने कहा कि बेंगलुरु शहरी, दक्षिण कन्नड़, मैसुरु, उडुपी, कोडागु, बेलगावी और तुमकुरु के अधिकारियों को और सतर्क रहने के निर्देश जारी किए गए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\