Uttarkashi Avalanche: भारी बर्फबारी से लापता पर्वतारोहियों की तलाश बाधित
उत्तरकाशी में द्रौपदी का डांडा चोटी के पास मंगलवार को हुए हिमस्खलन के दौरान लापता पर्वतारोहियों की तलाश के प्रयास शुक्रवार को भारी बर्फबारी के चलते बाधित हो गए.
उत्तरकाशी, 8 अक्टूबर : उत्तरकाशी में द्रौपदी का डांडा चोटी के पास मंगलवार को हुए हिमस्खलन के दौरान लापता पर्वतारोहियों की तलाश के प्रयास शुक्रवार को भारी बर्फबारी के चलते बाधित हो गए. नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (एनआईएम) के मुताबिक, एनआईएम के 29 पर्वतारोही चढ़ाई के बाद लौटते समय 17 हजार फुट की ऊंचाई पर द्रौपदी का डांडा-द्वितीय चोटी पर हिमस्खलन की चपेट में आ गए थे.
एनआईएम के अनुसार, अब तक 26 पर्वतारोहियों के शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि तीन अब भी लापता हैं. संस्थान ने बताया कि चार पर्वतारोहियों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं, जबकि बाकी पर्वतारोहियों के शव नीचे लाने के प्रयास जारी हैं. यह भी पढ़ें : VIDEO: छत्तीसगढ़ के टॉपर्स बच्चों ने हेलीकॉप्टर से घूमने का लिया मजा, CM भूपेश बघेल ने पूरा किया अपना वादा
अधिकारियों के मुताबिक, खराब मौसम के चलते तलाश अभियान बाधित होने से देश के अलग-अलग हिस्सों से उत्तरकाशी पहुंचे पर्वतारोहियों के परिजन दुखी और परेशान हैं. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने कहा कि मौसम में सुधार के बाद ही हवाई मार्ग से बचाव अभियान को बहाल किया जा सकेगा.