Uttarakhand: राजभवन में प्रधानमंत्री के 'मन की बात' के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 100वीं कड़ी के प्रसारण को लेकर रविवार को यहां राजभवन में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) के अलावा विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी प्रदेश की हस्तियों ने हिस्सा लिया.

PM Modi 9Photo Credit: IANS)

देहरादून, 30 अप्रैल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 100वीं कड़ी के प्रसारण को लेकर रविवार को यहां राजभवन में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) के अलावा विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी प्रदेश की हस्तियों ने हिस्सा लिया. यह भी पढ़ें: Hyderabad: तेलंगाना के नए सचिवालय का उद्घाटन आज

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में राज्यपाल ने अपने संबोधन में 'मन की बात' की 100वीं कड़ी को एक 'ऐतिहासिक क्षण' बताया और कहा कि इस कार्यक्रम ने सामाजिक कार्यों में निःस्वार्थ भाव से जुटे लोगों को जन-जन की आवाज बनाया है.

उन्होंने कहा कि यह एक आत्मिक जुड़ाव वाला कार्यक्रम है जो लोगों को लोगों से जोड़ता है.

राज्यपाल ने कहा कि 'मन की बात' कार्यक्रम का हर संस्करण अपने आप में खास रहा है और हर बार उदाहरणों की नवीनता के कारण पूरे देश के कोने-कोने के हर उम्र वर्ग के लोग इस कार्यक्रम से जुड़े.

उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा पर्व है जो हर महीने आता है जिसका इंतजार हम सभी को होता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने रेडियो को एक नया जीवंत रूप दिया है. राज्यपाल ने कहा कि 'मन की बात' में जब भी उत्तराखंड का जिक्र होता है तो हमें गर्व महसूस होता है. उन्होंने कहा, ‘‘इस कार्यक्रम में प्रदेश के जिन लोगों का जिक्र किया गया है, वे सभी हमारे नायक और राजदूत हैं. वे सभी अन्य लोगों के लिए एक प्रेरणा के रूप में कार्य करेंगे.’’

उन्होंने कहा कि 'मन की बात' की 100 कड़ी में बेटियों, मातृशक्ति और हिमालय के बारे में बात की गई जो हमें गौरवान्वित करती है. इस कार्यक्रम में गायक पद्मश्री प्रीतम सिंह भरतवाण, वरिष्ठ चिकित्सक पद्मश्री डॉ. बीकेएस संजय, समाजसेविका पद्मश्री बसंती देवी, जागर गायिका पद्मश्री बसंती बिष्ट, लोकगायिका पद्मश्री माधुरी बड़थ्वाल सहित प्रदेश की कई हस्तियां मौजूद रहीं.

इस दौरान केन्द्रीय संचार ब्यूरो देहरादून द्वारा राजभवन प्रांगण में 'मन की बात' और ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ जैसे विषयों पर प्रदर्शनी आयोजित की गई जिसका उदघाटन राज्यपाल ने किया.

उधर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल में प्रधानमंत्री की 'मन की बात' को सुना और कहा कि तीन अक्टूबर 2014 से अनवरत प्रसारित हो रहे इस कार्यक्रम की 100वीं कड़ी ने ऐतिहासिक मिसाल कायम की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रेरक शब्दों का अनुसरण कर हम उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए संकल्पित हैं.

दीप्ति

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\