देश की खबरें | उत्तराखंड: देहरादून में कार के खाई में गिरने से छह लोगों की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तराखंड के देहरादून जिले में त्यूनी के पास बुधवार को एक कार खाई में गिर गई जिसमें हिमाचल प्रदेश की एक दंपति और उनके पांच वर्षीय बेटे सहित छह लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
देहरादून, 28 फरवरी उत्तराखंड के देहरादून जिले में त्यूनी के पास बुधवार को एक कार खाई में गिर गई जिसमें हिमाचल प्रदेश की एक दंपति और उनके पांच वर्षीय बेटे सहित छह लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
त्यूनी के थाना प्रभारी (एसएचओ) आशीष रवियान ने कहा कि कार हिमाचल प्रदेश के पंडरानू से उत्तराखंड के दासौं गांव जा रही थी।
अधिकारी ने कहा कि कार में एक व्यक्ति को छोड़कर सभी छह लोग हिमाचल प्रदेश के एक ही गांव के निवासी थे जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। घायल व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के जवानों ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों को गहरी खाई से बाहर निकाला।
थाना प्रभारी ने कहा कि दुर्घटना हनासु गांव के पास हुई। वहीं, कार संभवत: एक चट्टान से टकरा गई और चालक ने नियंत्रण खो दिया जिससे वाहन खाई में गिर गया।
रवियान ने बताया कि दुर्घटना में मारे गए लोगों की पहचान संजू (35), सूरज (35), उनकी पत्नी शीतल (25), उनका बेटा यश (5), संजना (21) और दिव्यांश (10) के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना में घायल जीत बहादुर (36) को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्यूनी भेजा गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)